Breaking newsMorning newsताजा खबरेंदेश

#PM Modi China visitTricity times morning news bulletin 01 September 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 01 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 सितम्बर, 2025 सोमवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal prdesh headlines

1) शाम को 06:42 पर पालमपुर से शिमला जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम पालमपुर की बस मलबा गिरने से बीच रास्ते में फंसी ! पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर पद्धर-उरला के तालगर में अचानक भारी मलबा आ गिरने से बस काफी देर तक मलबे में फंसी रही।
पद्धर से एसडीएम सहित पूरी टीम दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंची और रात 12 बजे क़े करीब यह बस निकाली गई।

2) पालमपुर… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बिंद्राबन स्थित जस्टा पैलेस में संघ के स्वयंसेवक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया

Tricity times news

1) LoC पर आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका, सेना ने कुख्यात ‘समंदर चाचा’ समेत दो आतंकी किए ढेर

2) सना में इजरायली हवाई हमले में हूती प्रधानमंत्री की मौत, विद्रोही समूह ने किया दावा

3) रूस का रातभर का कहर 537 ड्रोन और 45 मिसाइलों से दहलाया यूक्रेन को, एक की मौत व 24 घायल

4) Breaking News in Hindi Today: यूक्रेन युद्ध के लिए भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए: एस जयशंकर

5: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की कोई योजना नहीं: रिपोर्ट

6) भारत-जापान का साथ निवेश, स्टार्टअप साझेदारी और कुशल पेशेवरों के लिए नए रास्ते खोलेगा : मोदी

7) भारत और चीन सावधानी और सजगता से संबंधों को कर रहे गहरा, अमेरिकी टैरिफ के बाद दोनों देशों ने उठाए रचनात्मक कदम

8) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तबाही: 25 बादल फटने और 9 भूस्खलन में 122 से अधिक की मौत, सौ से ज्यादा लापता

9) पीएम मोदी ने जेलेंस्की से की फोन बातचीत, यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भारत का रुख दोहराया

10) असम के सीएम हेमन्त बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के खिलाफ ‘अपशब्दों’ की निंदा की, कांग्रेस के आचरण को बताया “सामंती मानसिकता” से प्रेरित

11) जन आंदोलन की भूमि बिहार में मील का पत्थर साबित हुई वोटर अधिकार यात्रा : कांग्रेस

12) PM Modi China Visit: चीन में PM मोदी की धमाकेदार एंट्री, स्वागत में भारत की जयजयकार

13)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का किया लोकार्पण

14) Nepal-China Ties: चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले नेपाली पीएम ओली, भारत-चीन लिपुलेख व्यापार मार्ग पर की चर्चा

15) Maratha Quota: जरांगे का अनशन जारी; शरद पवार गुट के MLA रोहित पाटिल बोले- आंदोलनकारियों को मिले सुविधा-सुरक्षा

16) दिल्ली हाईकोर्ट बोला- आरोपी बदनाम हो, रेप विक्टिम नहीं: समाज को सोच बदलनी चाहिए; आरोपी की दलील- केस चला तो पीड़ित की बेइज्ज्ती होगी

17) पश्चिम बंगाल- तृणमूल कांग्रेस का EC पर पक्षपात का आरोप: कहा- आयोग बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश कर रहा

18) ‘Operation Sindoor में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए IAF ने 50 से कम हथियार दागे’, डिफेंस समिट में बोले एयर मार्शल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button