Uncategorized

Tricity times evening news bulletin 03 September 2025

Tct

Tricity times evening news bulletin 03 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
आज 03 सितम्बर, 2025 बुधवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है पार्ष्व एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) भूकंप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान, अब तक 1400 से अधिक मौतें

2) मां को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, विपक्ष से पूछा- मां को गाली दी, उनका क्या कसूर था

3) भारत-रूस की नजदीकी से अमेरिका में मची खलबली, ट्रंप के सलाहकार बोले – भारत को हमारे साथ रहना चाहिए

4) दो वोटर आईडी और एक नेता! पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस, भाजपा-कांग्रेस में तकरार तेज

5) ‘पाकिस्तान में बाढ़ अल्लाह का आशीर्वाद, लोग बाल्टी में पानी जमा करें’: रक्षा मंत्री का बयान

6) भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी : पीएम मोदी

7) भारत की यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंची : पीयूष गोयल

8) Breaking News in Hindi Today: मराठा आरक्षण: मनोज जरांगे पाटिल ने आमरण अनशन खत्म किया

9) ‘बेचारे भटक गए थे, वापस घर भेज दिया’, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर CM हिमंता ने लिए मजे

10) ‘राहुल गांधी को मूर्ख मत समझिए, वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं’ : किरेन रिजिजू

11) GST: जीएसटी परिषद की बैठक आज से, दो स्लैब पर लग सकती है मुहर; रोजमर्रा की वस्तुओं पर घट सकता है टैक्स

12) PM मोदी ने CM मान से फोन पर की बात: बाढ़ का लिया जायजा; 2.56 लाख लोग प्रभावित, 60 हजार करोड़ की राहत की मांग

13) पंजाब में AAP विधायक हिरासत से फिल्मी स्टाइल में फरार: थाने लाते वक्त फायरिंग की, पुलिसकर्मी को कुचला; रेप केस में हरियाणा से ला रहे थे

14) Supreme Court का बड़ा फैसला: नौकरी में बने रहने के लिए टीचरों को TET जरूरी, पुराने शिक्षकों को दो साल की मोहलत

15) हाईकोर्ट का वायुसेना के रिक्त पदों पर महिलाओं की नियुक्ति का निर्देश, कहा- भेदभाव का युग नहीं

16) पुतिन ने कहा कि रूस ने कभी भी यूरोपीय संघ में यूक्रेन की सदस्यता का विरोध नहीं किया.

17) असम सरकार ने दो भिन्न धर्म वाले लोगों के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त और ट्रांसफर के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य कर दिया है.

18) जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने 2 सितंबर को बेंगलुरु से भारत की दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button