HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 05 September 2025*

Home Latest NewsMumbai Police on alert: ‘Lashkar-e-Jihadi’ warns of ‘34 human bombs, 400 kg RDX’ during Ganesh Visarjan

Tct

Tricity times morning news bulletin 05 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 सितम्बर, 2025 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है प्रदोष व्रत and ओणम

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* ‘एकजुटता से आतंकवाद का मुकाबला करना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य’, पीएम मोदी बोले

*2* इससे पहले साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में सिंगापुर हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। सिंगापुर से भारत में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है। हमारे रक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। लोगों के बीच संबंध गहरे और जीवंत हैं। आज हमने अपनी साझेदारी के भविष्य के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है।

*3* प्रधानमंत्री ने कहा, ‘…सिंगापुर के प्रधानमंत्री बनने के बाद लॉरेंस वोंग की पहली भारत यात्रा पर मैं उनका स्वागत करता हूं। यह यात्रा और भी खास है क्योंकि हम भारत-सिंगापुर संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। सिंगापुर की अपनी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था।

*4* सुप्रीम कोर्ट बोला- बारिश से पहाड़ों पर तबाही का कारण इंसान, प्रकृति अवैध पेड़ कटाई का बदला ले रही; केंद्र, हिमाचल, J&K, उत्तराखंड, पंजाब को नोटिस

*5* मणिपुर को नागालैंड–पूर्वोत्तर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे खुलेगा, मैतेई-कुकी हिंसा के बाद 2 साल से बंद था, केंद्र और कुकी के बीच 7 समझौते

*6* शांति की राह पर लौट रहा मणिपुर, कुकी समूह के साथ राज्य और केंद्र की बड़ी डील, एनएच-2 खोलने पर सहमति

*7* PM की मां के अपमान पर NDA का बिहार बंद, पटना में आगजनी, जज की गाड़ी रोकी; समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा, हाजीपुर में नेशनल हाईवे जाम

*8* तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले NDA से अलग हुए दिनाकरन, एलायंस छोड़ने वाली दूसरी पार्टी; दिनाकरन बोले- विश्वासघाती बदलेंगे नहीं, इसलिए हमने अपना रास्ता चुना

*9* बंगाली उत्पीड़न के मुद्दे पर विधानसभा में टीएमसी और बीजेपी के बीच भिड़ंत, भाजपा विधायक शंकर घोष घायल; सुवेंदु अधिकारी सत्र से निलंबित

*10* ​​​​​​​पुतिन बोले- ट्रम्प भारत-चीन को धमकाना बंद करें, दोनों देशों को टैरिफ से नहीं डरा सकते; अगर वे झुके तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी

*11* पंजाब बाढ़ से 1400 गांव और 4.5 लाख लोग प्रभावित… 37 की मौत, दो दिन भारी बारिश; इसलिए बिगड़े हालात

*12* दिल्ली में यमुना का पानी सड़कों पर, फ्लाईओवर धंसा, राहत शिविर डूबे; पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़, फसलें तबाह

*13* सेंसेक्स 150 पॉइंट चढ़कर 80,718 पर बंद, निफ्टी 24,734 पर; GST में कटौती के ऐलान के बाद ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स चढ़े.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button