Morning newsताजा खबरेंदेश

CP Radhakrishnan is new vice President ::Tricity times morning news bulletin 10 September 2025

NDA candidate CP Radhakrishnan secured 452 votes against the INDIA Bloc's Sudershan Reddy's 300. The results reveal deeper insights, with unexpected cross-voting hints and implications for upcoming Tamil Nadu elections.

Tct

Tricity times morning news bulletin 10 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 सितम्बर, 2025 बुधवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष तृतीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

1) नेपाल में हालात बेकाबू, सिविल वार की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा व्यापक तोड़फोड़

2) ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PAK में एक्टिव थे 11 भारतीय सिम कार्ड! जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की ISI से जुड़े जासूसी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. नेपाल के नागरिक प्रभात कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया गया, जो भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तान भेज रहा था

2) जेल फायरिंग में 5 की मौत, चितवन में चुनाव आयोग के दफ्तर में आगजनी, आर्मी ने पूरे नेपाल में लगाया गया कर्फ्यू

3) मध्यप्रदेश : रीवा के खाद वितरण केंद्र में मची भगदड़, आधा दर्जन से ज्यादा किसान घायल

4) श्री राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति… कॉंग्रेस के खुद के नेताओं ने ही नहीं दिए उसके प्रत्याशी को वोट

5) ‘हम नेचुरल पार्टनर, बातचीत से काफी उम्मीदें…’, ट्रंप के ‘सबसे अच्छे’ दोस्त वाले पोस्ट पर PM मोदी का जवाब

Tricity times अन्य समाचार

1) Nepal Protest: 20 लोगों की मौत के बाद नेपाल सरकार का यू-टर्न, सोशल मीडिया पर लगें प्रतिबंध हटाए

2) नेपाल में Gen-Z आंदोलन का बड़ा असर, गृहमंत्री ने कैबिनेट बैठक में PM ओली को सौंपा इस्तीफा

3) फ्रांस में सरकार गिरी, मैक्रों के करीबी बायरू को छोड़नी होगी पीएम की कुर्सी

4) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आंतकवादी ढेर, 1 के छिपे होने आशंका

5) बिहार SIR पर बवाल… चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, आज होगी सुनवाई

6) भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय निवेश समझौता हुआ, दोनों देशों के बीच व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

7) ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन : एस जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, अमेरिकी आयात शुल्क पर होगी अहम चर्चा

8) इजरायल में आतंकी हमले से एक और जंग के आसार, वेस्ट बैंक पहुंचने लगे यहूदी सैनिक

9) ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PAK कैदियों की रिहाई, 70 जाएंगे अटारी बॉर्डर पार अपने वतन पाक

10) कोई असर नहीं होगा… ट्रंप की नए प्रतिबंध लगाने की धमकी का रूस ने उड़ाया मजाक

11) विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने फिजियोथेरेपिस्टों के योगदान को सराहा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Ad.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button