हिमाचल को 1500 करोड़ की राहत राशि, पीएम मोदी का दौरा बना मिसाल : विनय शर्मा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता


हिमाचल को 1500 करोड़ की राहत राशि, पीएम मोदी का दौरा बना मिसाल : विनय शर्मा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता

पालमपुर, नवल किशोर शर्मा।
भारी बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा ने इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
विनय शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने आपदा की घड़ी में न सिर्फ हिमाचल का दौरा किया बल्कि तुरंत ही राहत राशि जारी कर प्रदेशवासियों को बड़ा सहारा दिया। उनका यह कदम हिमाचल के लोगों के प्रति संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने चंबा, भरमौर, कांगड़ा और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद कांगड़ा में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत मिले और अवसंरचना की बहाली तेज गति से हो।
पीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की और उनके साहस एवं सेवाभाव की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हिमाचल के पुनर्निर्माण और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव मदद करेगी।
जनता की राय
प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लोगों ने प्रधानमंत्री के दौरे और राहत घोषणा का स्वागत किया। कांगड़ा निवासी एक दुकानदार ने कहा, “पहली बार हमें लगा कि हमारी पीड़ा सीधे दिल्ली तक पहुंची है। पीएम खुद यहां आए और हमारी बातें सुनीं, इससे मनोबल बढ़ा है।”
चंबा के एक किसान ने कहा, “हमारी फसल और घर बर्बाद हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री का यह भरोसा कि हमें हर संभव मदद मिलेगी, नई उम्मीद जगा गया है।”
वहीं, युवा वर्ग ने भी पीएम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। पालमपुर एक कॉलेज छात्र ने कहा, “सिर्फ भाषण देने के बजाय तुरंत राहत राशि देना यह दिखाता है कि देश का नेतृत्व गंभीरता से हमारे साथ खड़ा है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल राहत की घोषणा तक सीमित नहीं रहा बल्कि उन्होंने प्रदेशवासियों का हौसला भी बढ़ाया। उनके शब्दों और संवेदना से लोगों में विश्वास जगा कि केंद्र सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
