*अब सेवाएं नहीं दे पाएगा केयर फार यू हेल्थकेयर / वेदांत लाइफ*
“सस्ती और सच्ची स्वास्थ्य सेवाओं का बंद होना, लोगों के दिल में गहरी कमी छोड़ गया।”. “इलाज ही नहीं, सच्ची सलाह और अपनापन भी अब यादों में रह जाएगा।”


अब सेवाएं नहीं दे पाएगा केयर फार यू हेल्थकेयर / वेदांत लाइफ

“सेवा की मिसाल रहे डॉ. भार्गव, अब मरीजों की आंखें नम।”
पालमपुर। यह समाचार पालमपुर व आसपास के लोगों के लिए बेहद दुखद है कि वर्ष 2017 से लगातार हृदय रोग और अन्य बीमारियों का इलाज कर रहे केयर फार यू हेल्थकेयर / वेदांत लाइफ ने अपने क्लीनिक बंद करने की घोषणा कर दी है। पालमपुर, जोगिंद्रनगर और कुल्लू में संचालित ये संस्थान अब सेवाएं नहीं देंगे।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डा. आदर्श भार्गव का उद्देश्य हमेशा कम लागत पर सस्ती, सुलभ और ईमानदार चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना रहा। बीते आठ वर्षों में उन्होंने न सिर्फ मरीजों का इलाज किया, बल्कि हर व्यक्ति को सही परामर्श और ईमानदार गाइडेंस भी दी। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह रही कि जब भी उच्च स्तरीय संस्थानों की आवश्यकता होती, वह बिना किसी स्वार्थ के मरीजों को तुरंत वहां रेफ़र कर देते थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. आदर्श भार्गव जैसे डॉक्टर मिलना बहुत कठिन है। उनका व्यवहार, सेवा भावना और सही मार्गदर्शन ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है।
पालमपुर निवासी रमेश चंद ने कहा, “डॉ. भार्गव ने हमें हमेशा परिवार जैसा समझकर इलाज किया। उनकी ईमानदारी और सादगी हमें हमेशा याद रहेगी।”
जोगिंद्रनगर की सीमा देवी ने कहा, “कम खर्च में इतना अच्छा इलाज और इतना सही मार्गदर्शन कहीं और नहीं मिलता। उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी कमी है।”
कुल्लू के सुरेश ठाकुर ने कहा, “डॉ. आदर्श भार्गव सिर्फ डॉक्टर नहीं, बल्कि सच्चे समाजसेवी हैं। उनका क्लीनिक बंद होना पूरे क्षेत्र के लिए दुखद है।”
डा. भार्गव ने कहा कि “निजी कारणों से मुझे यह निर्णय लेना पड़ा है। यह केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि मेरे जीवन का सपना और समाज सेवा का माध्यम था। उम्मीद है भविष्य में मैं फिर से आप सभी की सेवा कर पाऊंगा।”
यह निर्णय भले ही अस्थायी हो, लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए इन केंद्रों का बंद होना गहरी कमी छोड़ जाएगा। डॉ. आदर्श भार्गव की सेवा भावना और समर्पण को लोग लंबे समय तक याद करेंगे।
✍️ ट्राई सिटी टाइम्स