शख्शियतHimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

*डॉ विवेक करोल ने जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभाला निक्षय मित्र बन कर प्रस्तुत की मिसाल*

Tct

डॉ विवेक करोल ने जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभाला
निक्षय मित्र बन कर प्रस्तुत की मिसाल

Tct ,bksood, chief editor

धर्मशाला — 22 सितम्बर, 2025
जिला कांगड़ा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग में सोमवार को डॉ विवेक करोल ने बतौर मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यभार सँभाल लिया । इस अवसर पर एम एस धर्मशाला डॉ अनुराधा शर्मा एवम जिलास्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । कार्यभार संभालने के बाद मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ विवेक करोल ने कहा कि जिला में आमजनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी । डॉ विवेक करोल ने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करके टीम के रूप में मिलकर आमजनमानस तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी । _बता दें कि डॉ विवेक करोल ने टीबीमुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर सभी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत की है ।_ डॉ विवेक करोल मई 1993 में बतौर एमओ जिला कांगड़ा जिला ने पीएचसी कोटला से विभागीय सेवाएं शुरू की तथा नवम्बर 1996 में भावानगर, जनवरी 1999 में सीएच नूरपुर, मई 2002 में ज्वालामुखी , जुलाई 2006 में पीएचसी दांडी , जनवरी 2007 में आर पी टांडा मेडीकल कालेज , मई 2008 में ज्वालामुखी , मई 2011 में सीएचसी फतेहपुर में सेवाएं दीं । दिसम्बर
2012 में बीएमओ महाकाल, अगस्त 2013 में बीएमओ ज्वालामुखी , अगस्त 2016 में बीएमओ महाकाल के रूप में सेवाएं दे चुके है।
डॉ करोल ने मई 2018 से बतौर एसएमओ कांगड़ा के रूप में सेवाएं दीं। उसके बाद डॉ विवेक करोल डिप्टी डायरेक्टर पद पर पदोन्नत हुए। तथा दिसम्बर 2024 से स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग रिजिनल ट्रेनिंग सेंटर छेव कांगड़ा के प्रिंसिपल के रूप में सेवाएं दे रहे थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button