Morning newsताजा खबरेंदेश

#Gen Z :Tricity times morning news bulletin 25 September 2025

Ladakh protest Highlights: 4 dead; stir not led by Gen Z but by Congress, claims BJP

Tct

Tricity times morning news bulletin 25 September 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 सितम्बर, 2025 गुरुवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है वरद चतुर्थी |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

1) ‘जिनको नेपाल से ज्यादा प्रेम है वो नेपाल में जाकर रहे’, Gen-Z पर बोले CM फडणवीस

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (इंडिया टुडे कानक्लेव 2025) मुंबई के मंच से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राहुल गांधी के वोट चोरी वाले मुद्दे पर खुलकर बोले !

2) दागो और आगे बढ़ो… दुश्मन का डिफेंस सिस्टम ट्रैक नहीं कर पाएगा मिसाइल, खास है भारत का रेल लॉन्चर… DRDO

3) इटावा में डांडिया कार्यक्रम से मुस्लिम डांसर बाहर, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

4) चलती ट्रेन से छूटी अग्नि-प्राइम मिसाइल, पहली बार भारत ने हासिल की ऐसी कामयाबी

5) सड़कों पर पहरा, इंटरनेट स्पीड पर भी ब्रेक… लेह में कर्फ्यू से सन्नाटा

6) छत्तीसगढ़ 64 लाख के इनामी नक्सलियों ने मानी हार, 71 ने सेना के सामने डाले हथियार

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में सरकार की रणनीति और सेना का साहस के आगे अब ‘लाल आंतक’ घुटने टेकने लगा है. लगातार सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से घबराए और छत्तीसगढ़ सरकार की पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली हथियार छोड़ रहे हैं और मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं. इस कड़ी में दंतेवाड़ा जिले में एक साथ 71 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 64 लाख के 30 इनामी नक्सली भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय और CRPF अधिकारियों के सामने 71 नक्सलियों ने हथियार छोड़कर सरेंडर किया है. आत्मसर्पण करने वाले इन नक्सलियों में 64 लाख के इनामी 30 नक्सली भी शामिल हैं. इन सभी नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया है. इसकी जानकारी खुद दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने दी है.

71 ने किया सरेंडर:

सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सली प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का असर अब दिखने लगा है. सरकार की रणनीति और सुरक्षाबलों के अदभ्य साहस के आगे नक्सली घुटने टेक रहे हैं. हाल ही में दंतेवाड़ा में 71 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है और मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. इसे सुरक्षाबलों और सरकार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

कई घटनाओं में शामिल थे नक्सली:

जानकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले ये सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे. अब इन आत्म समर्पित नक्सलियों को कौशल विकास हेतु सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही आत्मसमर्पित नक्सलियों को जिला प्रशासन द्वारा पुर्नवासन योजना के तहत दैनिक उपयोगी वस्तुएंप्रदानकीगई.

21 महिलाएं भी शामिल:

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी देते हुए कहा कि पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान और लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर कुल 71 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों में 64 लाख के 30 इनामी माओवादी शामिल हैं. सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में 21 महिला और 50 पुरुष हैं..

7) UN ने कोई जंग नहीं रुकवाई!मैंने भारत-पाक समेत 7 युद्ध रुकवाए! ट्रंप ने फिर अलापा राग!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button