#GMADA:Tricity times morning news bulletin 28 September 2025
Mohali: GMADA’s Aerotropolis project picks up speed with ₹509-cr tender


Tricity times morning news bulletin 28 September 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 सितम्बर, 2025 रविवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है दुर्गा पूजा तथा षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक KCC के दो अधिकारियों से प्रवर्तन निदेशालय ED ने की घण्टों पूछताछ ! नियमों को ताक पर रख कर एक होटल के 45 करोड़ की देनदारी को 24 करोड़ में सेटल कर देने बाबत प्रकरण में हुई कार्यवाही !
2) कैश क्रॉप उगाने के मामले में स्थापित कर दिया हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने मील का पत्थर.! व्यापारिक फसल देगी मिर्च की नई किस्म कर डाली इजाद ! हिमाचल प्रदेश के वातावरण के हिसाब से उपयुक्त उक्त देगी मिर्च 45 दिन में पककर तैयार हो जाएगी !
3) उफ्फ फिर गर्मी : हिमाचल प्रदेश में सामान्य से दो डिग्री चढ़ गया पारा, शिमला में भी लोगों के छूट रहे पसीने ! मौसम चक्र के बिगड़ने से पहले खतरनाक बरसात उसके बाद सर्दी का नहीं नामोनिशान ! उल्टे हो रहा भीषण गर्मी से सामना
4) कांगड़ा ब्रेकिंग… नगरोटा बगवां में कलियुगी भतीजे ने अपने चाचा को मात्र थोड़ी सी भूमि के विवाद के कारण चाकू घोंपकर मार डाला ! मृतक अशोक करता था मेहनत मजदूरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान में बेटियों संग रहता था ! उल्लेखनीय है कि हत्या के आरोपी को फोरलेन मुआवजे में भी मोटी रकम मिली हुई है किन्तु फिर भी लालच के कारण चाचा से झगड़ पड़ा और हत्या कर डाली ! चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर भागे किन्तु तब आरोपी लोगों को आता देख कर चंपत हो गया और अपने घर चला गया ! लोग खून से लथपथ अशोक कुमार को टांडा मेडिकल कालेज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ! आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
Tricity times news
1) तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत, कई घायल
2) देश छोड़ने की तैयारी में एक्टर विजय थलापति? हादसे के बाद एयरपोर्ट पहुंचे
3) सोनम वांगचुक का पाकिस्तान से था संबंध, लद्दाख DGP ने किया बड़ा खुलासा
4) बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा नजरबंद, 60+ CCTV फुटेज की गहन जांच, NSA के तहत होगी कड़ी कार्रवाई!
5) दशहरा पर यूपी में शांति का कड़ा संदेश: CM योगी ने उपद्रवियों को दी सख्त चेतावनी — ‘कोई भी अराजकता बर्दाश्त नहीं!’
6) ओडिशा में पीएम मोदी ने किया 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
7) जयपुर दिल्ली हाइवे,तेज रफ्तार थार बनी काल! डिवाइडर से टकराई SUV, 3 युवतियों समेत 5 की दर्दनाक मौत; एक की हालत नाजुक
8) पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, भारत की बढ़ती इकॉनमी की तारीफ की
9) UN के आतंकियों की लिस्ट देखें, एक ही देश के नागरिकों से भरा है; PAK पर जयशंकर
10) दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए राहुल गांधी, नेताओं और व्यापार जगत के लोगों से करेंगे मुलाकात
11) 158 दिनों बाद नींद से जागे BRICS देश, अब जाकर की पहलगाम हमले की निंदा
12) गोदावरी प्लांट में भयावह हादसा! लोहे के मलबे में दबे 8 से अधिक मजदूर, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
13) Karur Stampede: 30 हजार की अनुमति, पहुंचे 60 हजार, विजय छह घंटे देरी से आए; प्रबंधन की चूक बनी 39 मौतों की वजह
14) सुरक्षा बलों का खुफिया छापा, गोलीबारी में ढेर हुए 17 तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी, तीन अधिकारी घायल
15) असम: हिमंता को झटका, बोडो प्रादेशिक परिषद चुनाव में भाजपा को केवल पांच सीटें मिलीं
16) PM मोदी ने लॉन्च किया BSNL 4G नेटवर्क, 97,500 मोबाइल टावर का किया उद्घाटन
17) रूस का नॉनस्टॉप एक्शन, बाल्टिक में बढ़े तनाव से विश्व युद्ध 3 का डर
18) भारत ने ईरान के चाबहार पोर्ट के जरिए अफगानिस्तान भेजी मदद : अमेरिकी प्रतिबंधों का डर नहीं, ट्रंप से बढ़ेगा तनाव
19) एशिया कप फाइनल से पहले भारत ने फोटो-शूट नहीं किया: सलमान बोले- उनकी मर्जी, हम जाएंगे; PCB चीफ बोले-चैंपियन को ट्रॉफी देने के लिए उत्सुक!
