#Ladakh:. Tricity times morning news bulletin 30 September 2025
Ladakh groups reject talks with government, Ministry says open to dialogue


Tricity times morning news bulletin 30 September 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 सितम्बर, 2025 मंगलवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है दुर्गाष्टमी व्रत, सरस्वती पूजा तथा दुर्गाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
Breaking…1) कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को किया आतंकवादी संगठन घोषित भारत से संबंधों में सुधार के बीच लिया फैसला
– कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया है
– जबकि भारत के साथ उसके संबंधों में सुधार हो रहा है।
– कनाडा सरकार ने यह फैसला कंजर्वेटिव और एनडीपी नेताओं की मांग के बाद लिया।
2) 8th Pay Commission 2028 तक पूरी तरह लागू होगा 8वां वेतन आयोग, 2026 से 2 साल का एरियर मिलेगा: सूत्रों के अनुसार बेसिक सैलरी ₹18,000 से ₹44,000 हो सकती है
Tricity times other news
*1* इंडियन एयरफोर्स के आगे घुटने टेक देगा दुश्मन, पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट को लेकर डिजाइन हुआ फाइनल, फ्लाइट टेस्ट की तैयारी
*2* राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने शाह को लेटर लिखा; BJP प्रवक्ता ने टीवी पर कहा था- सीने में गोली मारी जाएगी
*3* ‘वैचारिक लड़ाई हारने वाले राहुल को चुप कराने की रच रहे साजिश’, कांग्रेस ने BJP-RSS पर साधा निशाना
*4* महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में बवाल, हाईवे जाम, रंगोली से सड़क पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने और उस पर दौड़ आयोजित करने से तनाव, पुलिस का लाठीचार्ज
*5* महात्मा गांधी के परपोते की सत्याग्रह पदयात्रा शुरू, बोले- RSS ने फैलाई नफरत, मोहब्बत का देंगे संदेश
*6* बिहार ‘सम्राट चौधरी को तुरंंत हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाए’, पीके बोले- गलत हलफनामा देकर कोर्ट से हत्या के मामले में छूटे
*7* RBI की मॉनेटरी-पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज से शुरू, 0.25% घट सकती है ब्याज दर, अभी RBI की रेपो रेट 5.50% पर है
*8* सेंसेक्स 62 अंक गिरकर 80,364 के स्तर पर बंद, निफ्टी 20 अंक टूटा; मीडिया शेयर्स 1% गिरे, सरकारी बैंक और ऑयल-गैस के शेयरों में तेजी रही
*9* IND vs PAK: ट्रॉफी विवाद में BCCI का एलान- ICC से करेंगे नकवी की शिकायत, सूर्यकुमार बोले- असली ट्रॉफी मेरी टीम
*10* रूसी विदेश मंत्री बोले- भारत अपने सहयोगी खुद चुनता है, अमेरिका को व्यापार बढ़ाना है, तो उससे बात करे; हमारे रिश्ते बहुत अच्छे
*11* ‘ट्रॉफी चोर’ मंत्री मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान पहुंचकर क्रिकेट से की युद्ध की तुलना, पीएम मोदी को किया टारगेट




