Tricity times morning news bulletin 03 October 2025
BAREILLY: Internet services, including mobile data, broadband and SMS services, were suspended across Bareilly on Thursday afternoon amid fears of unrest on Friday when people will gather to offer juma namaz.


Tricity times morning news bulletin 03 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अक्टूबर, 2025 शुक्रवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है भारत मिलाप तथा पापांकुशा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Himachal prdesh headlines
1) बंगाणा (ऊना) में स्कूल बैग कुछ धोने के लिए नाले किनारे बैठी लड़कियां दुर्घटनावश नाले में डूबीं ! तीनों की मौत… पहले एक लड़की पैर फिसलने से नाले में गिरी, बाकी दोनों उसे बचाने के चक्कर में डूबीं!
2) हिमाचल प्रदेश के सोलन के धर्मपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल अरेस्ट… अवैध हथियार के फर्जी कागजात बनाने के आरोप में गिरफ्तार ! कर्नल अभय पिसाल ने धोखाधड़ी वाले तरीके से समस्त पहचान पत्र आदि तैयार किए ! जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और यहां तक कि सशस्त्र बल का पहचान पत्र तक शामिल है।
3) हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने बाबत शैडयूल
हिमाचल प्रदेश में 6 अक्तूबर 2025 को बाकायदा जारी होगा वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट !
वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे, गलतियां ठीक कराने और दावों पर आपत्तियां आदि जैसी चीजों को 17 अक्तूबर तक करवा सकेंगे दर्ज.!
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों, नगर निकायों और नगर निगम चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ड्राफ्ट वोटर लिस्ट छह अक्तूबर, 2025 को प्रकाशित होगी। इसके बाद 8 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक लोग अपना नाम जोडऩे, गलतियां ठीक कराने या किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने का मौका पा सकेंगे। यानी अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है या आपके नाम/पते में कोई गलती है तो यह समय आपके लिए बेहद अहम है। दावों और आपत्तियों का निपटारा 27 अक्तूबर तक किया जाएगा। अगर किसी को निर्णय से असहमति होगी तो वह अपील कर सकेगा, जिसकी अंतिम तिथि 3 नवम्बर तय की गई है।
इन अपीलों पर फैसला 10 नवंबर तक होगा। इसके बाद अंतिम वोटर लिस्ट 13 नवंबर, 2025 तक जारी कर दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि दावे और आपत्तियां व्यक्तिगत तौर पर, पंजीकृत डाक से या किसी अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से ही जमा की जा सकेंगी। बल्क में आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी, हालांकि परिवार के सदस्यों के नाम एक ही व्यक्ति द्वारा दिए जा सकते हैं। अंतिम वोटर लिस्ट आयोग और संबंधित जिलों की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। हालांकी ये कार्यक्रम उन पंचायतों और शहरी निकायों पर लागु नहीं होगा जहाँ bardon का निराधारण अभी बाकी है मतदाता सूची को लेकर आयोग का कहना है कि हर योग्य व्यक्ति का नाम शामिल होना चाहिए और किसी भी नागरिक मताधिकार छूटना नहीं चाहिए
Tricity times news
Breaking…UP update :
बरेली में इंटरनेट सेवाएं फिर बंद, बरेली में हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा कदम उठाया, गृह विभाग के गोपनीय अनुभाग-3 द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और SMS सेवाएं 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं, यह आदेश 2 अक्टूबर 2025 को शाम 3 बजे से लागू होकर 4 अक्टूबर 2025 को शाम 3 बजे तक प्रभावी रहेगा
4) ऊना… जीएसटी इंस्पेक्टर के घर से पौने दो लाख बरामद, विजिलेंस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है
Tricity times news
1) स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार भारतीय मुद्रा पर भारत माता दिखीं…
RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS की स्थापना के 100 वर्ष विजयदशमी पर पूरे हो रहे हैं।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने राष्ट्र के प्रति आरएसएस के योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
2) ‘एक करोड़ हैं, पूरा रख लो, केस रफा-दफा करो..’, पहली बार मिली इतनी बड़ी रिश्वत; आगरा का दवा व्यापारी अरेस्ट.
आगरा में नकली, सैंपल और नशे की दवाओं का बाजार खूब फल-फूल रहा है। कहीं फैक्टरी पकड़ी जा चुकी है तो कहीं दवा के सप्लायर गिरफ्तार किए गए। इसके बावजूद इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग सकी है। टीम का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी स्पेशल फोर्स को एक करोड़ की रिश्वत दी गई। न मानने पर रकम को 2 करोड़ तक कर देने की बात भी कही गई।
इतनी बड़ी रकम तभी दी जा सकती है, जब कारोबार से मोटा मुनाफा हो रहा होगा। एसटीएफ ने आरोपी को पकड़ने के बाद नोटों की गिनती के लिए थाने में ही मशीन को मंगाया। कारोबारी इतना पैसा एकदम कहां से लेकर आया? यह भी पता किया जा रहा है। कार्रवाई से पूरे दवा बाजार में खलबली मची है।
3) हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार सुबह स्विफ्ट और हैरियर की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर हुआ। स्विफ्ट में सवार मरने वाले लोग यमुनानगर के रहने वाले थे। इनमें परिवार के 5 लोग शामिल हैं। ये सभी रिश्तेदार की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कैथल जा रहे थे।
4) एम्स भोपाल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी, आउटसोर्स कर्मचारी पर FIR
5) फ्रांस: स्पेंडिंग कट के खिलाफ 200 शहरों में स्ट्राइक, एफिल टावर भी बंद
6) इस्लामाबाद प्रेस क्लब में घुसी पुलिस, बगावत का सच छुपाने की कोशिश




