HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने आज सिविल अस्पताल पालमपुर में अत्याधुनिक ऑडियोलॉजी यूनिट का शुभारंभ किया तिलक सूद दंपति की सेवा समर्पण भावनाकी सभी ने की तारीफ*

सेवा का संकल्प: तिलक राज सूद और लता सूद का समाज के प्रति समर्पण!

 

Tct

सेवा का संकल्प: तिलक राज सूद और लता सूद का समाज के प्रति समर्पण!

Tct ,bksood, chief editor

*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने आज सिविल अस्पताल पालमपुर में अत्याधुनिक ऑडियोलॉजी यूनिट का शुभारंभ किया तिलक सूद दंपति की सेवा समर्पण भावनाकी सभी ने की तारीफ*

ट्राई सिटी टाइम्स | पालमपुर

 

पालमपुर, 5 अक्टूबर — हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने आज सिविल अस्पताल पालमपुर में अत्याधुनिक ऑडियोलॉजी यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री तिलक राज सूद एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने यह यूनिट अस्पताल को दान स्वरूप भेंट की है।

इस यूनिट की स्थापना लगभग ₹12.20 लाख की लागत से की गई है। यह सुविधा सुनने की समस्या से जूझ रहे रोगियों के लिए वरदान साबित होगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सूद दंपति के इस उत्कृष्ट सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि —
“सूद परिवार की सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है, ऐसे लोग ही हमारे प्रदेश की असली पूंजी हैं।”
इस अवसर पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि “तिलक सूद जैसे सज्जन लोगों के कारण ही समाज में सहयोग और सद्भाव का वातावरण बनता है। उन्होंने बिना किसी प्रचार के जो योगदान दिया है, वह अतुलनीय है।”

तिलक राज सूद न केवल अपने क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में एक दानवीर और मानवता-सेवी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने इससे पहले भी पालमपुर के सिविल अस्पताल समेत कई धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थानों को उदारतापूर्वक दान दिया है। अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों की सहायता, उपकरणों की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में उनका योगदान लगातार बना हुआ है।

श्री सूद का मानना है कि “समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।” इसी सोच के साथ वह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता सूद वर्षों से चुपचाप सेवा कार्यों में संलग्न हैं। वे किसी भी दान को प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी मानते हैं।

इस अवसर पर नगर निगम मेयर गोपाल नाग, डिप्टी मेयर राज कुमार, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. तिलक भागड़ा, डॉ. चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

डॉ. तिलक भागड़ा ने कहा कि “ऑडियोलॉजी यूनिट की स्थापना से अस्पताल में सुनने की समस्या से जूझ रहे मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सकेगा। यह समाजसेवा का अत्यंत सराहनीय उदाहरण है।”

डॉ. चक्रवर्ती ने भी कहा कि “सूद दंपति की इस पहल से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता दोनों में वृद्धि होगी। यह कार्य न केवल अस्पताल के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी ने सूद दंपति का आभार व्यक्त किया और उन्हें पालमपुर का गौरव बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button