Tricity times brief news headlines
Sonam Wangchuk from Jodhpur Jail: Will stay behind bars until judicial probe into Ladakh killings


Tricity times brief news headlines
ट्राई सिटी टाइम्स समाचार हेडलाइंस
आज 05 अक्टूबर, 2025 रविवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन
संकलन : नवल किशोर
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ अक्तूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। यह मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा, जिसमें अदाणी समूह की 74 फीसदी और महाराष्ट्र सरकार की संस्था सीआईडीसीओ की 26 फीसदी हिस्सेदारी है
*2* ‘किस चीज की वार्ता करनी है… हथियार डालिए’, अमित शाह ने दी नक्सलियों को सख्त चेतावनी
*3* ब्रिटिश PM दो दिवसीय दौरे पर आठ अक्तूबर को आएंगे भारत; विजन 2035 पर पीएम मोदी संग करेंगे वार्ता
*4* फास्टैग नहीं लगाया तो कैश में दोगुना चार्ज लगेगा, UPI से पेमेंट करने पर 1.25 गुना ही देना पड़ेगा; नया नियम 15 नवंबर से लागू
*5* भारत 6 नए AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदेगा, एक मिनट में 3000 राउंड फायर करेगा, 4km रेंज; पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनाती होगी
*6* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उम्मीद की भाषा सब जगह समझी जाती है और गरिमा व लोकतंत्र के लिए लड़ाई सबकी एक जैसी होती है। राहुल गांधी ने कोलंबिया में छात्रों व कलाकारों से मुलाकात के बाद यह बात कही। वह चार लैटिन अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं।
*7* केजरीवाल के CM आवास को गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी, मुख्यमंत्री के तौर पर 9 साल रहे; भाजपा ने इसे 45 करोड़ का ‘शीशमहल’ कहा था
*8* दीपावली पर इस बार देशभर में खूब बरसेगा धन, 4000 करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान
*9* सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर 6 अक्टूबर को ‘सुप्रीम’ सुनवाई
*10* रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनी गई, शुभमन गिल नए कप्तान, श्रेयस उपकप्तान; ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेंगे रोहित-विराट
*11* मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक और ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चक्रवात ‘शक्ति’ के असर को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैं। मौसम का यह असर पांच से सात अक्तूबर तक रहेगा। इस दौरान छह अक्तूबर को सबसे ज्यादा बारिश होगी
*12* ‘अब और देरी बर्दाश्त नहीं, वरना सब कुछ खत्म समझो’, ट्रंप का हमास को फाइनल अल्टीमेटम




