#Darjeeling Rain :Tricity times morning news bulletin 06 October 2025
At least 20, including children killed as heavy rain triggers landslides in West Bengal’s Darjeeling


Tricity times morning news bulletin 06 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 अक्टूबर, 2025 सोमवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, शरद पूर्णिमा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
*1* गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में साईं बाबा के किए दर्शन, अहमदनगर में किसानों को किया संबोधित
*2* मोदी सरकार भारी बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों को देगी हरसंभव मदद, अहिल्यानगर में बोले अमित शाह
*3* अमित शाह ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का चीनी सहकारी क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा है। अमित शाह ने कहा कि अब चीनी मिलें ऑफ-सीजन में मल्टी-फीड एथेनॉल उत्पादन पर जोर दें। उन्होंने बताया कि एथेनॉल मिश्रण नीति से सहकारी कारखानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। अमित शाह ने महाराष्ट्र के किसानों को हाल की भारी बारिश से हुए नुकसान पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया
*4* मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- बिहार में SIR सफल, अब इसे पूरे देश में कराएंगे, पोलिंग बूथों की 100% वेबकास्टिंग की जाएगी
*5* बिहार SIR देश के लिए प्रेरणा, चुनाव के महापर्व को उत्सव की तरह मनाएं, CEC ज्ञानेश कुमार ने की अपील,बिहार में किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा नहीं होंगे वोटर, 100% होगी वेब कास्टिंग: CEC ज्ञानेश कुमार
*6* देश में अमीरी और गरीबी की खाई को बढ़ा रही सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लगाकर किया बड़ा दावा
*7* मध्य प्रदेश की रिपोर्ट- सिरप में 0.1% के बजाय 48.6%: दवा कंपनी पर FIR, डॉक्टर गिरफ्तार-निलंबित; मृतक बच्चों की संख्या 16 पहुंची, 11 की पुष्टि
*8* कफ सिरप से हुई मौतों पर केंद्र सरकार सख्त, आज राज्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक
*9* दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही: भूस्खलन और पुल टूटने की घटना में नौ लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
*10* समुद्री निगरानी और बचाव में सहायक बनेगा नया गश्ती पोत ‘अक्षर’; तटरक्षक बल में हुआ शामिल
*11* एअर इंडिया ड्रीमलाइनर की इंग्लैंड के बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग, इमरजेंसी टर्बाइन खुलकर नीचे आया; अहमदाबाद में इसी मॉडल का प्लेन क्रैश हुआ था
*12* 21 नहीं, 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दिवाली, काशी विद्वत परिषद का फैसला, शाम 7 बजे से लक्ष्मी पूजा की मुहूर्त
*13* ‘आपने सिखाया- डरकर नहीं, दबदबे के साथ खेलो’, कप्तानी से हटाए गए रोहित तो भावुक हुए दिनेश कार्तिक
*14* लगातार चौथे संडे भारत-पाकिस्तान मैच, विमेंस वर्ल्ड कप में PAK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया
*15* चक्रवात ‘शक्ति’ के सोमवार तक कमजोर पड़ने का अनुमान, महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी
