Tricity times morning news bulletin 09 October 2025
India Welcomes Israel-Hamas Deal, PM Modi Praises Netanyahu's Leadership


Tricity times morning news bulletin 09 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 अक्टूबर, 2025 गुरुवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष तृतीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* पीएम मोदी बोले- मुंबई हमले का जवाब देना चाहती थी सेना, कांग्रेस ने विदेशी दबाव में रोक दिया, आतंकियों के सामने घुटने टेके
*2* पीएम मोदी बोले- सेना मुंबई हमले का जवाब देने वाली थी, कांग्रेस बताए– 2008 में किसके दबाव में हमला करने से रोका था
*3* अमित शाह Gmail से स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हुए, कहा- अब इसी आईडी पर मेल करें; Zoho Mail को श्रीधर वेंबु ने बनाया
*4* ‘2040 तक भारत बनेगा स्पेस सुपरपावर; मोदी की दूरदर्शिता से अंतरिक्ष में रचेगा इतिहास’; इसरो प्रमुख बोले
*5* ‘राम सदा विद्यमान रहे, वाल्मीकि ने दुखों को दूर करने के लिए लिखी रामायण’; वाल्मीकि जयंती पर बोले भागवत
*6* संघ प्रमुख ने कहा कि भगवान राम हमें सिखाते हैं कि जीवन कैसे जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामायण हमें बताती है कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक-दूसरे के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए। एक आदर्श सेवक कैसा होना चाहिए, एक आदर्श मंत्री को राजा का मार्गदर्शन कैसे करना चाहिए। भगवान राम इन गुणों का उदाहरण हैं, और उनके समर्पित अनुयायी भगवान हनुमान हैं।
*7* प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आलोचना किए जाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, यह बिल्कुल निराधार और पूरी तरह से गलत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान दिया।
*8* CJI गवई की तरफ जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ ऐक्शन, बेंगलुरु में जीरो FIR दर्ज
*9* चिराग पासवान की पार्टी ने आज बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सांसद भी होंगे मौजूद, सियासी हलचल तेज, बिहार में सीट बंटवारे पर अड़ी हुई है बात
*10* 15 सीट नहीं मिली तो HAM चुनाव ही नहीं लड़ेगी; BJP, JDU को जीतनराम मांझी की सीधी धमकी
*11* ‘अमित शाह पर भरोसा मत करो’, ममता बनर्जी की PM मोदी को सलाह! गृहमंत्री की मीरजाफर से कर दी तुलना
*12* केदारनाथ में रिकॉर्ड 16.52 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, कपाट बंद होने में 14 दिन बाकी; अब तक 47 लाख लोगों ने की चारधाम यात्रा
*13* सोना ₹1.22 लाख पार, लगातार तीसरे दिन कीमत बढ़ी, इस साल अब तक ₹45,936 महंगा हुआ; चांदी भी ₹1.52 लाख के ऑलटाइम हाई पर
*14* ‘ग्लोबल इकोनॉमी के लिए इंजन बना रहेगा भारत’, US के टैरिफ का नहीं होगा असर; IMF के बयान से उड़ जाएगी ट्रंप की नींद!
*15* ‘जितनी जल्दी हो सके, भारत से संबंध सुधारें’, टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप पर भड़के US के 19 सांसद; चिट्ठी लिख सुनाईं खरी-खोटी.




