#Premanand Swami:::: Tricity times morning news bulletin 11 October 2025


Tricity times morning news bulletin 11 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अक्टूबर, 2025 शनिवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) एलडीआर के 5% कोटे से एसएमसी शिक्षकों की भर्ती पर रोक, इस वजह से शिक्षा मंत्री ने लिया है यह फैसला
2) हिमाचल प्रदेश न्यूज अपडेट : देहरा उपचुनाव में लगभग समस्त महिला मंडलों में पैसा बन्दर बांट के आरोपों
पर जनहित याचिका दायर
3) पर्यावरण संरक्षण की एवज में तो मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार के नेतृत्व में ग्रीन बोनस पाने का हकदार
4) पालमपुर… तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार पिता तथा पुत्र सड़क पर गिरे ! पिता के सिर को बस ने कुचला, मौके पर ही मौत ! बस से टक्कर होने पर बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति प्रकाश चंद (68) निवासी फरेड की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं। बताया कि बाइक को प्रकाश चंद का बेटा कृष्ण चंद (42) चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसर बस चालक ने मौके पर से बस भगा लेने की भी कोशिश की थी !
5) Tricity times morning news bulletin 11 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अक्टूबर, 2025 शनिवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) एलडीआर के 5% कोटे से एसएमसी शिक्षकों की भर्ती पर रोक, इस वजह से शिक्षा मंत्री ने लिया है यह फैसला
2) हिमाचल प्रदेश न्यूज अपडेट : देहरा उपचुनाव में लगभग समस्त महिला मंडलों में पैसा बन्दर बांट के आरोपों
पर जनहित याचिका दायर
3) पर्यावरण संरक्षण की एवज में तो मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार के नेतृत्व में ग्रीन बोनस पाने का हकदार
4) पालमपुर… तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार पिता तथा पुत्र सड़क पर गिरे ! पिता के सिर को बस ने कुचला, मौके पर ही मौत ! बस से टक्कर होने पर बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति प्रकाश चंद (68) निवासी फरेड की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं। बताया कि बाइक को प्रकाश चंद का बेटा कृष्ण चंद (42) चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसर बस चालक ने मौके पर से बस भगा लेने की भी कोशिश की थी !
Tricity times news
World News update… नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान, ट्रंप नहीं वेनेज़ुएला की मारिया कोरीना माचाडो बनीं विजेता
*1* भारत ने काबुल में फिर किया दूतावास खोलने का ऐलान, जयशंकर ने अफगानी विदेश मंत्री से की मुलाकात
*2* सीबीआई नहीं करेगी कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका
*3* जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा देने की लगातार उठ रही मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए केंद्र सरकार को अहम निर्देश दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को चार हफ्ते का समय दिया है ताकि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने से जुड़ी याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल कर सके
*4* अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान तनाव रोकने के बार-बार किए जा रहे दावों पर कांग्रेस ने फिर चुटकी लेते हुए कहा तंज कसा है। जयराम रमेश ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने का दावा करते-करते अब हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है, जल्द ही शतक भी लग जाएगा।
*5* केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं और शिलान्यास
*6* हरियाणा IPS सुसाइड केस- CS-DGP समेत 14 अफसरों पर FIR, IAS पत्नी की चंडीगढ़ SSP से हॉट टॉक, पूछा- इनके नाम आरोपियों के कॉलम में क्यों नहीं
*7* बिहार विधानसभा चुनाव सीटों के बंटवारे के लिए नित्यानंद राय से मीटिंग के बाद चिराग बोले- बातचीत अंतिम चरण हैं, पीएम मोदी के रहते सम्मान की चिंता नहीं
*8* देश की सबसे अमीर महिला बनीं सावित्री जिंदल, फोर्ब्स इंडिया की सूची जारी, अंबानी-अडाणी के बाद तीसरा नंबर; 6 महीने में 4.1 बिलियन डॉलर बढ़ी संपत्ति
*9* राजस्थान-MP के शहरों में तापमान 15° पहुंचा, पहाड़ों पर बर्फबारी, हिमाचल के केलोंग में पारा -1°C दर्ज; मनाली-लेह हाईवे 4 दिन से बंद
*10* दिल्ली टेस्ट- यशस्वी की 7वीं सेंचुरी, सुदर्शन की फिफ्टी, दोनों में शतकीय साझेदारी; वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का स्कोर 216/1
*11* सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की तेजी, 82,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; बैंकिंग-IT शेयर्स में बढ़त
*12* अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, नई आधुनिक मिसाइलें देने से किया साफ इनकार
*13* ‘यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए आभार’, नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप के समर्थन में आया रूस!

