HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Taliban Hits ::Tricity times morning news bulletin 12 October 2025

Read In App15 Pak Soldiers Killed As Taliban Hits Back Hard After Kabul Airstrikes

Tct

Tricity times morning news bulletin 12 October 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 अक्टूबर, 2025 रविवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए करीब 35,440 करोड़ रुपये की दो अहम योजनाओं की शुरुआत की। इसमें करीब 24 हजार करोड़ रुपये की ‘धन धान्य कृषि योजना’ की भी शुरुआत की गई। पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में विशेष कृषि योजना में शिरकत की

*2* मोदी बोले-हमने बीज से लेकर बाजार तक सुधार किए, पिछली सरकारों ने कृषि को छोड़ा; पीएम ने 35 हजार करोड़ की कृषि योजनाओं की शुरुआत की

*3* भारत की अंतरात्मा की सबसे निडर आवाजों में से एक’, जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने जयप्रकाश को किया याद

*4* दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री का तालिबानी फरमान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार बैन, कांग्रेस बोली- हमारी धरती पर भेदभाव करने वाले वे कौन

*5* अपमान कैसे होने दिया’, अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों को रोका,नारी शक्ति के खोखले नारे…’: अफगान मंत्री की PC से महिला पत्रकारों को बाहर रखने पर भड़के राहुल गांधी

*6* अफगानी मंत्री ने महिला पत्रकारों की एंट्री रोकी, प्रियंका का PM से सवाल- महिलाओं का अपमान कैसे होने दिया; केंद्र बोला- हमारा कोई रोल नहीं

*7* ‘हमारी कोई भूमिका नहीं’, अफगान मंत्री की PC में महिला पत्रकारों की रोक पर विदेश मंत्रालय

*8* दिल्ली में BJP की महाबैठक, बिहार चुनाव को लेकर शाह-नड्डा वरिष्ठ नेताओं के साथ कर रहे मंथन

*9* चिराग के लिए न नीतीश और न मांझी, कोई नहीं छोड़ रहा विनिंग सीटें, BJP पर बढ़ा प्रेशर… सीट बंटवारे को लेकर NDA में बवाल!

*10* भागवत बोले-RSS जैसी संस्था केवल नागपुर में बन सकती थी, यहां पहले से त्याग-समाज सेवा की भावना; RSS का उद्देश्य अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी बनाना

*11* कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के लिए कर दी नोबेल की मांग? बोले- मचाडो जैसा ही कर रहे काम, बीजेपी बोली- 99 बार चुनाव हारने पर मिलेगा पुरस्कार

*12* बद्रीनाथ-केदारनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी, मंत्रों के साथ हुआ स्वागत, हर-हर महादेव के नारे लगे, मंदिर समिति को दान किए ₹5 करोड़

*13* पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप, दोस्त के साथ डिनर पर गई थी; लौटते समय युवकों ने रास्ता रोका, दरिंदगी की

*14* IPS पूरन आत्महत्या मामले में हरियाणा सरकार पर बढ़ा दबाव, रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया का तबादला

*15* रिलायंस पावर के CFO गिरफ्तार, फंड ट्रांसफर में फर्जीवाड़े का आरोप; कंपनी पर ED-CBI की जांच चल रही

*16* दिल्ली टेस्ट- भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की, गिल-जायसवाल ने शतक लगाए; वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, स्कोर 24/1

*17* ‘दुनिया को बंदी बनाना चाहता है चीन…’ ट्रंप बोले- कुछ भी हो जाए, हम ऐसा नहीं होने देंगे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button