#Anjana om kashyap Tricity times morning news bulletin 14 October 2025
Anjana Om Kashyap, group chairman Aroon Purie booked for hurting sentiments of Valmiki community


Tricity times morning news bulletin 14 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अक्टूबर, 2025 मंगलवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है | कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
Breaking : जम्मू कश्मीर अपडेट
कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम… LoC पर मच्छील सेक्टर में 2 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी !
चीन.. चीन में लगा दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम
चीन के अनहुई प्रांत में सबसे बड़े टोल स्टेशन पर एक्सप्रेसवे पर महाजाम लग गया, 8 दिन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी के बाद लाखों लोग घर लौट रहे थे! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में टोल स्टेशन वाहनों की लाल बत्तियों से जगमगाता दिखाई दिया
Tricity times news
Breaking… सर्राफा बाजार का हाल… सोना पुष्य नक्षत्र से पहले ₹2,244 महंगा, ₹1.23 लाख पार: चांदी की कीमत ₹8,625 बढ़कर ₹1.73 लाख पहुंची, दोनों ऑलटाइम हाई पर
*1* अमित शाह ने अशोक गहलोत को जवाब दिया, जयपुर में बोले- हम जो कहते हैं, वो करते; 2027 के बाद 3 साल के अंदर मिल जाएगा न्याय
*2* हिमाचल प्रदेश सोनिया गांधी ने वीरभद्र की प्रतिमा का अनावरण किया, प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशाना; आपदा में मदद नहीं मिलने पर अफसोस जताया
*3* राहुल बोले- शिक्षा कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं बननी चाहिए, अमीर या कुछ लोगों तक सीमित न रहे; हर बच्चे को सीखने-सोचने की आजादी
*4* केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी बोले- इस्तीफा देना चाहता हूं, मेरी इनकम बंद, अब फिर से फिल्में करूंगा, राज्यसभा सांसद सदानंदन को मंत्री बनाएं
*5* करूर भगदड़, सुप्रीम कोर्ट का CBI जांच का आदेश, 3 सदस्यीय कमेटी निगरानी करेगी; एक्टर विजय की रैली में 41 लोगों की मौत हुई थी
*6* वीएचपी बोली- दिवाली पर हिंदू दुकानदारों से खरीदारी करें, भोपाल के चौराहों पर पोस्टर लगवाए; लिखा- खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें
*7* IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय, तेजस्वी बोले- शाह ने एक महीने पहले धमकी दी थी चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे
*8* कानून के फंदे में घिरा लालू का शेर, क्या अब भी तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा?
*9* ‘कौन सुशासन, कौन भ्रष्टाचारी… बिहार की जनता देखेगी’, IRCTC घोटाले में कोर्ट के लालू परिवार पर फैसले को लेकर BJP ने किया हमला
*10* कोर्ट के फैसले पर गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है…
*11* उत्तर रेलवे ने दिवाली-छठ पूजा पर 30 लाख बर्थ बढ़ाईं, बुकिंग बंद का स्टेट्स नहीं दिखेगा; पूर्वांचल, बिहार, झारखंड-यूपी के यात्रियों के लिए फायदा
*12* बंगाल मेडिकल स्टूडेंट गैंगरेप केस- सभी 5 आरोपी गिरफ्तार, ममता के बयान पर पीड़ित के पिता बोले- मेरी बेटी आधी रात बाहर नहीं गई थी
*13* कोल्ड्रिफ बनाने वाली श्रीसन फार्मा बंद, लाइसेंस रद्द, चेन्नई में कंपनी के ठिकानों पर ED रेड; इसके सिरप से MP में 25 बच्चों की मौत हुई
*14* हरियाणा IPS सुसाइड केस, पोस्टमॉर्टम पर पेंच फंसा, IAS पत्नी DGP कपूर को हटाने पर अड़ीं; तेलंगाना के डिप्टी CM मिलने पहुंचे
*15* संत सनातन संस्कृति धर्माचार्य महासम्मेलन: गरजीं साध्वी प्राची, बोलीं रक्षा के लिए सोना नहीं लोहा खरीदें
*16* जनसुराज की दूसरी लिस्ट में 66 कैंडिडेट्स के नाम, भागलपुर दंगे में मुस्लिम पक्ष का केस लड़ने वाले अभय कांत को टिकट; पहली लिस्ट में थे 51 उम्मीदवार
*17* सूरत के स्कूल में नॉनवेज पार्टी पर प्रिंसिपल को नोटिस, मां सरस्वती की मूर्ति ढंककर चिकन-मटन परोसा गया, पूर्व छात्रों ने पार्टी रखी थी
*18* ‘मैं वॉर सुलझाने में माहिर हूं’, ट्रंप ने फिर लिया भारत-PAK में सीजफायर का क्रेडिट, बोले- गाजा में मैंने 8वां युद्ध रुकवाया :
*19* हमास ने सभी 20 इजराइली बंधक रिहा किए, बदले में इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदी छोड़ेगा; ट्रम्प कुछ देर में इजराइली संसद को संबोधित करेंगे
*20* ‘वेलकम होम’, तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर पर गाजा से रिहा बंधकों का स्वागत! ट्रंप को लोगों ने कहा-थैंक्यू
*21* दिल्ली टेस्ट- वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 9वां विकेट गंवाया, बुमराह ने वारिकन और फिलिप को पवेलियन भेजा, स्कोर 342 रन
*22* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर,IT, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट
