Tricity times morning news bulletin 15 October 2025
20 passengers burnt alive as Jodhpur-bound private bus catches fire near Jaisalmer; 16 others injured


Tricity times morning news bulletin 15 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अक्टूबर, 2025 बुधवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आश्विन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
Breaking 1…लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बेहद चालाक और तेज तर्रार गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित अमेरिका में डिटेन !
श्रीगंगानगर निवासी अपराधी अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित, जो लॉरेंस विश्नोई और वर्तमान में रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा था, अमेरिका में डिटेन किया गया है।
अमित शर्मा भारत से दुबई, दुबई से स्पेन और फिर अन्य देशों से अमेरिका पहुंचा। सीबीआई और इंटरपोल ब्रांच के माध्यम से अमेरिकी एजेंसियों को रेड कॉर्नर नोटिस और अन्य दस्तावेज भेजे गए, जिसके बाद अमेरिकी एजेंसियों ने उसे डिटेन कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। अमित शर्मा रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के लिए विदेशों में मनी ट्रांजेक्शन और हवाला के माध्यम से अपराधियों को फिरौती की रकम पहुंचाने का काम करता था। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि इस पर बी.एन.एस. धारा 111 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Breaking 2…हो जाओ तैयार,झुलसा देने वाली गर्मी तथा बर्बाद कर देने वाली बरसात के बाद अब…
देश में इस बार बेहद तेज ठंड पड़ेगी, क्योंकि ऊपरी हिमालय का 86% हिस्सा समय से दो महीने पहले ही बर्फ से ढंक गया है।
पिछले दिनों आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूरे हिमालय पर तापमान 2 से 3°C कम बना हुआ है।
इस वजह से ताजा बर्फ फिलहाल पिघल नहीं रही। यह अच्छा संकेत है। दिसंबर में ला नीना सक्रिय हो रहा है। जो प्रशांत महासागर के तापमान के सामान्य से ठंडा होने की एक मौसमी घटना है। इसके कारण भारत में अच्छी बारिश और ज्यादा ठंड पड़ती है।
ऊपरी हिमालय यानी 4 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में औसत तापमान माइनस 15°C या उससे भी कम रहता है। ला नीना के कारण उत्तर, मध्य और पूर्वी भागों में औसत तापमान 3-4°C तक और गिर सकता है।
मध्य प्रदेश में ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है। भोपाल में मिनिमम टेम्परेचर 15.8°C रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 3.6°C कम है। भोपाल में यह तापमान पिछले 26 साल में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में तीसरी बार इतना कम रिकॉर्ड हुआ है।
Tricity times news
1) राजस्थान में दिन और रात के तापमान में अंतर नजर आने लगा है। सीकर में रात का मिनिमम टेम्परेचर 15°C से नीचे रिकॉर्ड हुआ है !
*1* राजनाथ बोले- कुछ देश अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहे, कुछ अपना दबदबा बनाना चाहते हैं; शांति भारत के अहिंसा-सत्य की फिलॉसफी में शाम
*2* अमित शाह बोले- NSG को 6 जोन में बांटा जाएगा, पुलिस को इनके जैसा प्रशिक्षण दिया जाएगा; गुरुग्राम में ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया
*3* हरियाणा IPS सुसाइड, राहुल बोले- सरकार तमाशा बंद करे, मृतक के परिवार पर प्रेशर न डाले, अफसरों को अरेस्ट करे, PM एक्शन लें
*4* लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने करीब 50 मिनट तक परिवार से बात की।
*5* भारत में 3 कफ सिरप के खिलाफ WHO की चेतावनी, इनसे जान को खतरा, कोल्ड्रिफ भी शामिल; MP में इससे 25 बच्चों की मौत हुई
*6* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 12 घंटे चली मुठभेड़ में मार गिराया, LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम; सर्चिंग जारी
*7* भारत में पहला AI हब बनाएगा गूगल, 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा; सुंदर पिचाई ने की घोषणा
*8* बिहार चुनाव- NDA में सीट बंटवारे पर नीतीश नाराज, कांग्रेस-RJD में भी खींचतान जारी; लालू ने प्रत्याशियों को टिकट बांटे, तेजस्वी ने वापस लिए
*9* NDA में कलह की अटकलों पर संजय झा ने लगाया विराम, बोले- खुश हैं नीतीश कुमार, मिलकर करेंगे प्रचार
*10* बिहार विधानसभा चुनाव में 71 सीटों पर बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, पहली लिस्ट जारी की
*11* IPS पूरन सुसाइड को लेकर हरियाणा में अलर्ट, सैनी सरकार ने SP-DSP को पत्र भेजा; क्षेत्रीय नेताओं-संगठनों पर निगरानी रखने को कहा
*12* प्रयागराज में बंदर ने लुटाए 500-500 के नोट, डिग्गी से बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ा, जमीन की रजिस्ट्री के लिए दवा कारोबारी लाए थे
*13* गुजरात के स्कूल में नॉनवेज पार्टी के बाद बवाल, वीडियो वायरल होने के बाद टीचर सस्पेंड
*14* दिवाली-छठ के लिए सूरत के रेलवे स्टेशनों पर भीड़, रोजाना 9 ट्रेनों से 20 हजार से ज्यादा लोग बिहार-यूपी के लिए रवाना हो रहे
*15* दिल्ली 60 साल की महिला मैराथन में 10km दौड़ीं:* एक साल पहले घुटनों की रोबोटिक सर्जरी कराई थी, डॉक्टर बोले- ये सही टेक्नोलॉजी का नतीजा
*16* ट्रम्प बोले- भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे, PAK पीएम से पूछा- ऐसा है न; इटली की पीएम मेलोनी से कहा- आप खूबसूरत हैं
*17* देश में 110 साल की तीसरी सबसे तेज ठंड पड़ेगी, हिमालय का 86% हिस्सा बर्फ से ढंका; MP-राजस्थान में रात का तापमान 15°C तक पहुंचा
*18* LG का शेयर 50% ऊपर ₹1,715 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 1,140 रुपए था, निवेशकों को हर शेयर पर ₹575 का मुनाफा
*19* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
