#H-1B visa::*Tricity times morning news bulletin 23 October 2025*
international graduates sponsored for H-1B status while already in the country would not be required to pay the fee.


Tricity times morning news bulletin 23 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 अक्टूबर, 2025 गुरुवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है भाई दूज
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लेफ्टिनेंट कर्नल बने, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि, थल सेना प्रमुख भी रहे मौजूद
*2* भारत S-400 के लिए ₹10 हजार करोड़ की डील करेगा, रूस से खरीदेगा और मिसाइलें, ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को गिराया था
*3* लद्दाख के प्रतिनिधियों की केंद्र सरकार के साथ बातचीत, KDA सदस्य बोले- हमने राज्य का दर्जा देने और सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग की
*4* लोकपाल के लिए सात लग्जरी BMW कारों की खरीद का टेंडर मामले में देशभर में सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि ईमानदारी की रखवाली करने वाले लोकपाल अब ‘शौकपाल’ बन गए है।
*5* भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के अपराध भारतीय और बेल्जियम दोनों कानूनों के तहत उसे भारत प्रत्यर्पित करने के योग्य हैं। बेल्जियम की एक अदालत ने अपने एक विस्तृत फैसले में यह बात कही है। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए चोकसी के भारत लौटने का रास्ता साफ हो गया है।
*6* चीनी प्रोडक्ट कम बिके, 87% ने भारतीय सामान खरीदा, दिवाली पर ₹6.05 लाख करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार, पिछले साल से 25% ज्यादा
*7* केरल में राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर गड्ढे में फंसा, पुलिस, फायर स्टाफ ने धक्का मारकर निकाला; प्रेसिडेंट सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं
*8* महागठबंधन में सीटों पर तनातनी बढ़ी, लालू-तेजस्वी से मिले अशोक गहलोत; कहा- कल ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, सब साफ हो जाएगा
*9* लीवर की बीमारियों से मिली निजात! पतंजलि का दावा- योग-आयुर्वेद से कई लोगों को मिली नई जिंदगी
*10* बीकानेर में कलेक्टर रेजिडेंस के पास महिला जज से लूट, बदमाशों ने लात मारकर गिराया, चेन तोड़ी; दांत टूटा, टांके लगाने पड़े
*11* केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू, पंचमुखी डोली मंदिर पहुंची, 17.45 लाख लोगों ने किए दर्शन; कल होगी साल की आखिरी पूजा
*12* महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में गालीगलौज-हाथापाई तक हुई; दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी
*13* मुंबई में एक पुरानी इमारत का हिस्सा गिरा, सात लोग घायल; भिवंडी में कपास गोदाम में लगी भीषण आग
*14* क्या सिल्वर में आ सकता है 1980 जैसा क्रैश, तब हंट ब्रदर्स के कारण आई थी गिरावट; एक हफ्ते में करीब 25 हजार रुपए घटे दाम
*15* सोना रिकॉर्ड हाई से ₹5,677 गिरा, ₹1,23,907 पर आया, चांदी भी हाई से ₹25,599 सस्ती; ₹1.52 लाख प्रति किलो बिक रही
*16* तमिलनाडु में भारी बारिश, 5 जिलों में स्कूल बंद, चेन्नई के मरीना बीच पर तूफान का खतरा; केरल, आंध्र और पुडुचेरी में भी अलर्ट
*17* अमेरिका में फूड डिलीवरी करके गुजारा कर रहे सरकारी कर्मचारी, 22 दिन से सैलरी नहीं; ट्रम्प का प्रस्ताव 11वीं बार गिरा, दूसरा सबसे लंबा शटडाउन




