Tricity times morning news bulletin 25 October 2025
Kurnool bus tragedy: State announces Rs 5 lakh ex gratia for families of victims, Rs 2 lakh for injured


Tricity times morning news bulletin 25 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 अक्टूबर, 2025 शनिवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है वरद चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
*1* पहली चुनावी रैली में RJD पर PM मोदी का बड़ा हमला, समस्तीपुर में बोले-‘जंगलराज’ वालों को दूर रखेगा बिहार
*2* समस्तीपुर में PM ने दिन में मोबाइल लाइट जलवाई, पूछा- इतनी रोशनी में भी लालटेन यानी लालू की जरूरत है क्या, बेगूसराय में करेंगे सभा
*3* पीएम मोदी ने मैथिली भाषा में लोगों को नमन किया। भाषण के शुरुआत में ही उन्होंने फिर से एक बार एनडीए सरकार के नारे लगाए। कहा कि जंगलराज को बिहार दूर रखेगा। पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के दौरान इतनी बड़ी तादात में आपका आना हम सब के लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आप सबका नमन करता हूं। इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं।
*4* अमित शाह की सौगात, विधायकों के लिए 325 करोड़ की लागत से बने फ्लैटों का किया उद्घाटन
*5* 17वां रोजगार मेला- पीएम ने 51 हजार जॉब लेटर बांटें, कहा- यह केवल सरकारी नौकरी नहीं, आपको राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का मौका मिला है
*6* देश भर में नवंबर से SIR शुरू होगा, 2026 के राज्य चुनावों से पहले पूरी होगी प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन होगा
*7* भारत के व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा। बर्लिन में संबोधन के दौरान उन्होंने यह बात कही।उन्होंने कहा कि भारत किसी भी व्यापारिक साझेदार की अन्य देश के साथ संबंध न रखने की शर्तों को स्वीकार नहीं करेगा।
*8* भारत में खराब हवा के चलते साल भर में मरे 20 लाख लोग, अकाल मौतों का दूसरा बड़ा कारण: रिपोर्ट
*9* तेजस्वी का तंज- फैक्ट्री गुजरात में, जीत चाहिए बिहार में, कहा- जब लालूजी मोदी से नहीं डरते तो क्या उनका बेटा डरेगा
*10* ‘अबकी बार मोदी सरकार’ लिखने वाले पीयूष पांडे नहीं रहे, हमारा बजाज, ठंडा मतलब कोका कोला और फेविकॉल के विज्ञापनों से हुए थे मशहूर, 70 की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली
*11* कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से 20 यात्री जिंदा जले; राष्ट्रपति-PM ने जताया शोक
*12* OLA-UBER जैसी पहली सरकारी कैब भारत टैक्सी की शुरुआत, हर राइड की 100% कमाई ड्राइवर को मिलेगी, कमीशन खत्म; दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट नवंबर से
*13* केरल – देश में पहली बार एक दिन में तीन अंग ट्रांसप्लांट, हार्ट, फेफड़ों और गुर्दे की सर्जरी हुई, सरकारी अस्पताल में फेफड़ो का पहला ट्रांसप्लांट
*14* पुतिन बोले-अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों से हमला हुआ तो जवाब देंगे, रूसी तेल कंपनियों पर ट्रम्प के प्रतिबंध दुश्मनी भरे कदम; इससे संबंध बिगड़ेंगे
*15* पाकिस्तान में टमाटर 600 रुपए किलो, दाम 400% तक बढ़े, अफगानिस्तान से विवाद के चलते क्रॉसिंग बंद, 5000 कंटेनर फंसे; सप्लाई आधी हुई
*16* सेंसेक्स 560 अंक गिरकर 84,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 160 अंक लुढ़का; FMCG, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में ज्यादा गिरावट




