HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Pan-India SIR: Tricity times morning news bulletin 27 October 2025

Pan-India SIR: ECI to announce first phase dates on Monday; 10-15 states to be covered

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 27 October 2025

 

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अक्टूबर, 2025 सोमवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है सोमवार व्रत, षष्टी and छठ पूजा

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal prdesh headlines

1) हिमाचल प्रदेश : तकनीकी गड़बड़ियां पाए जाने के चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग का बी-1 परीक्षा हुई रद्द, शीघ्र जारी की जाएगी नई परीक्षा तिथि

2) हिमाचल प्रदेश का विपक्ष हुआ मुखर… नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- बी-1 परीक्षा की खामियों ने खोल दी है व्यवस्था परिवर्तन की पोल

3) सिरफिरे आशिक का कारनामा… सरेआम युवती को कर डाला घायल, चंबा में कॉलेज छात्रा पर पंजाबी युवक ने चाकू से जानलेवा हमला, बकौल आरोपी युवक… मेरे संग अफेयर रखने के बाद शादी करने से गई थी मुकर !

Tricity times news

Breaking…. ट्रंप न बताएं कि भारत क्या करेगा।’ : शशि थरूर, सांसद

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने दावा किया कि भारत रूस से तेल खरीदना कम कर देगा।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ट्रंप का भारत के फैसलों पर बयान देना उचित है… हम नहीं बताते कि ट्रंप क्या करेंगे…तो ट्रंप को भी नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा।”

Tricity times news

*1* मन की बात का 127 वां एपिसोड, PM मोदी ने छठ की बधाई दी; कहा- त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं की जबरदस्त खरीदारी हुई

*2* पीएम मोदी ने कहा, “सरदार पटेल ने भारत के नौकरशाही के ढांचे की एक मजबूत नींव भी रखी। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अद्वितीय प्रयास किए।  मेरा आप सबसे आग्रह है, 31 अक्तूबर को सरदार साहब की जयंती पर देशभर में होने वाली रन फॉर यूनिटी में आप भी जरूर शामिल हों।

*3* मोदी ने आगे कहा, “दुनिया-भर में भारत की कॉफी बहुत लोकप्रिय हो रही है। चाहे कर्नाटका में चिकमंगलुरु, कुर्ग और हासन हो। तमिलनाडु में पुलनी, शेवरॉय, नीलगिरी और अन्नामलाई के इलाके हों, कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर बिलिगिरि क्षेत्र हो या फिर केरला में वायनाड, त्रावणकोर और मालाबार के इलाके। भारत की कॉफी की डायवर्सिटी देखते ही बनती है। हमारा पूर्वोत्तर भी कॉफी की उपज में आगे बढ़ रहा है।”

*4* पीएम ने इसके बाद कोरापुट कॉफी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब होता है, और इतना ही नहीं, स्वाद तो स्वाद, कॉफी की खेती भी लोगों को फायदा पहुंचा रही है। कोरापुट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने जुनून की वजह से कॉफी की खेती कर रहे हैं।

*5* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की महिला सरकारी डॉक्टर की आत्महत्या को संस्थागत हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की अमानवीय और असंवेदनशील कार्यप्रणाली को उजागर करती है

*6* राहुल गांधी ने एक्स (X) पर हिंदी में लिखा ‘महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई।

*7* ट्रम्प का फोन, PM मोदी का मलेशिया जाना कैंसिल, भारत ने US की ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ रोकी; जब तक ट्रेड डील नहीं, मीटिंग नहीं

*8* JDU बाहुबली अनंत सिंह का मंच टूटा, नीचे गिरे, तेजस्वी बोले- नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में गए, हमारी सरकार वक्फ बिल कूड़े में फेंकेगी

*9* भारत और चीन के बीच 5 साल बाद शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, कोलकाता एयरपोर्ट से आज उड़ान भरेगा प्लेन

*10* पंजाब के पूर्व DIG भुल्लर का विदेशी कनेक्शन, दुबई में 2, कनाडा में 3 फ्लैट, CBI को लुधियाना में 20 दुकानों का भी पता चला

*11* इंजीनियर ने कार से 8 को रौंदा, 5 की मौत, आगरा में डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी, फिर भागने में 4 को और मार डाला

*12* बरेली के बाद अलीगढ़ में भी सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई। दो गांव के पांच मंदिर की दीवारों पर हरे रंग से “आइ लव मुहम्मद” लिखा गया है। सभी मंदिर दो किलोमीटर के क्षेत्र में हैं। सुबह पूजा करने पहुंचे लोग यह देख आक्रोशित हो गए। हिंदू संगठनों के लोगों ने मंदिरों पर पहुंचकर नाराजगी जताई।मौलाना सहित 8 पर केस

*13* क्या फूट गया चांदी का बुलबुला? 7 दिन में ही 20000 रुपये सस्ती… निवेशकों का मुनाफा वसूली के कारण आने वाले दिनों में और भी निचे जा सकतीं हैं

*14* मलेशिया में रेड कार्पेट पर नाचे ट्रम्प, कंबोडिया-थाईलैंड के बीच शांति समझौता कराया; अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हमने असंभव को संभव किया

*15* ट्रम्प ने कनाडा पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया, बेसबॉल मैच में टैरिफ के खिलाफ ऐड देख हुए नाराज, अब कनाडा को 45% टैरिफ देना होगा

*16* दिल्ली-दो साल में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन, तापमान 15.8°, चक्रवात मोन्था के लिए ओडिशा-आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हाई अलर्ट; उत्तराखंड की देवताल झील जमी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button