Tricity times morning news bulletin 28 October 2025
apan to join list of countries to nominate Trump for Nobel Peace Prize

Tricity times morning news bulletin 28 October 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 अक्टूबर, 2025 मंगलवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |
आज षष्ठी तिथि 08:00 AM तक उपरांत सप्तमी अतः आज सप्तमी गिना जाए
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times breaking…
1) अरुणाचल डबल सुसाइड काण्ड : आरोपी IAS ऑफिसर गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपये और यौन शोषण के घिनौने खेल का पर्दाफाश !
अरुणाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तालो पोटोम ने सोमवार को नाहरलगुन शहर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.! पुलिस ने उन्हें 19 साल के युवक गोमचू येकर और इंजीनियर लिकवांग लोवांग की आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है, पोटोम इस वक्त दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) में विशेष अधिकारी के तौर पर तैनात थे .! जानकारी के मुताबिक, गोमचू येकर ने 23 अक्टूबर की सुबह आत्महत्या कर ली थी,अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा कि पोटोम और लोवांग ने उसका यौन शोषण किया, जिसकी वजह से वह HIV से संक्रमित हो गया उसने यह भी लिखा कि दोनों अधिकारी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे..!
सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा…
येकर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि जब पोटोम 2021 से 2025 के बीच ईटानगर के डिप्टी कमिश्नर थे, तब उन्होंने उसे PWD में नौकरी दिलाई थी, सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि दोनों अफसरों ने उसे 1 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में धमकाने लगे और कहा कि वे उसका जीवन बर्बाद कर देंगे..!
जब येकर का सुसाइड नोट सार्वजनिक हुआ और उसमें लोवांग का नाम आया तो लोवांग ने खुद को गोली मार ली पुलिस के मुताबिक, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और येकर का HIV टेस्ट भी किया गया रिपोर्ट्स का इंतजार है..!
पोटोम ने आरोपों को बताया बेबिनियाद….
पोटोम ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि ये आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं वहीं, येकर के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिससे राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों मे तनाव बढ़ गया है..!
किराए के कमरे में मिला शव…पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए SDPO केंगो डिर्ची की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई है, येकर का शव उसके किराए के कमरे में मिला था, पड़ोसी ने दरवाजा खुला देखा अंदर जाकर देखा तो शव पाया !
2) ट्रेन की सीट पर जबरन कब्जा करने से रोकने पर चाकू से गोदकर मार डाला… झारखंड से गुजरात के सूरत जा रही 09040 धनबाद- उधना एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई !
बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ने और सीट को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने युवक पर लगातार 54 बार चाकू से वार कर दिए!
घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों में दहशत फैल गई!
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए !
Tricity times news
Breaking 3….चुनाव आयोग का एलान- दूसरे चरण में 12 राज्यों में होगा एसआईआर, बिहार में सफल संचालन किया गया, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी
*1* ‘एक दशक में किए सुधारों से समुद्री क्षेत्र में उभरती हुई ताकत बना देश’, गृह मंत्री अमित शाह का बयान
*2* अमित शाह ने कहा कि भारत का समुद्री इतिहास 5000 साल पुराना है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नया समुद्री इतिहास लिख रहा है
*3* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी देश अनुसंधान और विकास के बिना आगे नहीं बढ़ सकता, इसलिए भारत को नई तकनीकें अपनाने और सीखने में पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हालात युद्ध जैसे थे, लेकिन भारत की सेनाएं हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थीं।
*4* रक्षा मंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय हमारी सेनाओं के साथ-साथ उन सबको जाता है, जो पीछे रहकर उस मिशन को सफल बनाने में लगे हुए थे। आप जैसे उद्योग योद्धाओं ने नवाचार, डिजाइन और विनिर्माण के मोर्चे पर अथक परिश्रण किया है, आप भी इस जीत के समान रूप से हकदार हैं।
*5* सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत, CJI बीआर गवई ने नाम की सिफारिश की; 14 महीने का होगा कार्यकाल
*6* स्ट्रीट डॉग केस, सुप्रीम कोर्ट बोला-देश की छवि खराब हुई, बंगाल-तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को तलब किया; अगली सुनवाई 3 नवंबर को
*7* जूता फेंकने वाले वकील के खिलाफ नहीं चलेगा अवमानना केस, कार्रवाई शुरू करने से CJI गवई ने किया इनकार
*8* ‘डिजिटल अरेस्ट’ के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मांगा ब्यौरा, CBI जांच की इच्छुक
*9* अब ‘कबीरधाम’ नाम से जाना जाएगा लखीमपुर का ‘मुस्तफाबाद’, CM योगी बोले- सेक्युलरिज्म के नाम पर पहचान मिटाने का दौर खत्म
*10* ‘योगी की अर्थी निकालो’ बोलने वाले सुल्तानपुर के प्रभारी CMS सस्पेंड, FIR भी दर्ज, अयोध्या कार्यालय से किए गए अटैच
*11* मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में 5 सिलेंडर फटे, महिला की मौत, भीषण आग से घिरे लोग, 10 झुलसे; पहली मंजिल की खिड़की तोड़कर कूदे
*12* चलती ट्रेन की कपलिंग टूटने से तीन कोच हो गए अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप; बाल-बाल बचे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर जा रही (12336) भागलपुर एक्सप्रेस के तीन कोच अचानक ट्रेन से अलग हो गए।,गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की रफ्तार मात्र 10 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई
*13* वोडाफोन-आइडिया को एजीआर विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, सरकार को बकाया मांगों पर विचार की अनुमति
*14* श्रेयर अय्यर को पसली में चोट के बाद इंटरनल ब्लीडिंग, सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे
*15* सेंसेक्स 567 अंक चढ़कर 84,779 पर बंद, निफ्टी में भी 171 अंक की बढ़त; बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी
*16* रूस में दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल का टेस्ट, अनलिमिटेड रेंज का दावा, पुतिन बोले- इसे कोई डिफेंस सिस्टम नहीं रोक सकता
*17* जापानी बाजार निक्केई पहली बार 50,000 पार, नई प्रधानमंत्री ताकाइची से ₹8.12 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद, अभी 2.5% की तेजी
*18* अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत ने चीन को एक्सपोर्ट बढ़ाया, अप्रैल-सितंबर में 22% बढ़कर 74 हजार करोड़ रुपए पहुंचा, पहली बार डिस्प्ले एक्सपोर्ट किए



