HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Biharelection:Tricity times morning news bulletin 31 October 2025

Crore Government Jobs, 1 Crore Lakhpati Didis: NDA's Bihar Manifesto

Tct

Tricity times morning news bulletin 31 October 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 अक्टूबर, 2025 शुक्रवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है अक्षय नवमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* ‘जंगलराज से दूर रहेगा बिहार, फिर बनेगी NDA सरकार’, छपरा में गरजे पीएम मोदी, उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों का सपना ही मेरा संकल्प है। बिहार में सूशासन से समृद्धि की यात्रा निरंतर चलती रहे, इसके लिए एनडीए की सरकार बनना जरूरी है।

*2* पीएम मोदी बोले- बिहार में दो युवराजों ने झूठे वादों की दुकान खोली, दोनों भर-भर के मुझे गालियां दे रहे

*3* छपरा में PM बोले- कांग्रेस, RJD का नुकसान चाहती है, बिहारियों को गाली देने वालों को प्रचार में बुला रही है; बड़ी साजिश चल रही

*4* लालू-राबड़ी शासन के दौरान बिहार ने ‘जंगल राज’ देखा; राहुल ने किया छठी मैया का अपमान, अमित शाह ने कांग्रेस-आरजेडी को घेरा

*5* ‘छठ करने वालों को राहुल गांधी ने कहा नौटंकी’, अमित शाह बोले- इटली तक पहुंचेगा EVM का करंट, शाह ने कहा कि राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी अपमान किया। जब भी बार कांग्रेस और इसके नेताओं ने मोदी जी का अपमान किया, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।

*6* गृह मंत्री अमित शाह बोले- कांग्रेस की वजह से सरदार पटेल को भारत रत्न मिलने में देरी हुई,अमित शाह ने सभी लोग जानते हैं कि आजादी के बाद देश को एक करने में और आज के भारत के निर्माण और एक भारत बनाने में कितना बड़ा योगदान है। गृह मंत्रालय ने यह भी तय किया है कि हर 31 अक्तूबर को एक भव्य परेड का आयोजन होगा

*7* राहुल बोले- मोदी के हाथ में नीतीश का रिमोट कंट्रोल, PM ने बटन दबाया और CM बोलने लगते हैं; बिहार को बदलने का दावा झूठा

*8* सड़कें खराब हो तो जनता अक्सर सरकार को दोष देती है, लेकिन अब नितिन गडकरी ने तय किया है कि गलती जहां होगी, जिम्मेदारी वहीं तय होगी, इसी सोच के तहत उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सड़क निर्माण कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने You Tube चैनल बनाकर हर प्रोजेक्ट की वीडियो रिपोर्ट जनता के साथ साझा करें

*9* केंद्रीय मंत्री गडकरी ने साफ कहा कि जब लोग टोल टैक्स दे रहे हैं,तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा, मौसम या खराब डामर बहाना नहीं हो सकता,अगर सड़क आरामदायक नहीं है,तो उसे तुरंत दुरुस्त करें,खर्च बढ़ जाए, लेकिन आराम से समझोता नहीं होगा

*10* प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं और जब वे अपनी ताकत को सामूहिक रूप से राजनीतिक शक्ति के रूप में इस्तेमाल करेंगी, तो वे देश की दिशा तय कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर महिलाओं के प्रयासों को सही मान्यता नहीं मिलती, लेकिन परिवार या समाज के संकट में महिलाएं सबसे पहले मजबूती से खड़ी होती हैं

*11* मुंबई में फर्जी वैज्ञानिक गिरफ्तार, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में घुसा, परमाणु डेटा, तीन पासपोर्ट और 14 नक्शे बरामद

*12* दिल्ली दंगा मामले में SC में हलफनामा दाखिल, पुलिस का दावा-संगठित हिंसा से ‘रिजीम चेंज करने’ की थी साजिश

*13* सुप्रीम कोर्ट: गुरुवायुर मंदिर में तय तिथि पर ही होगी ‘उदयस्थमन पूजा’, कोर्ट ने कहा- परंपरा से खिलवाड़ नहीं

*14* सेंसेक्स 593 अंक गिरकर 84,404 पर बंद, निफ्टी भी 176 अंक लुढ़का; मेटल, फार्मा और IT सेक्टर में ज्यादा बिकवाली

*15* IND Vs AUS विमेंस वर्ल्डकप सेमीफाइनल बारिश के कारण रुका, 5.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/1, क्रांति गौड़ ने एलिसा हीली को बोल्ड किया

*16* चीन-अमेरिका के बीच एयरपोर्ट पर हुई ट्रेड डील, ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ 10% घटाया; बदले में सोयाबीन खरीदने को राजी हुए जिनपिंग

*17* चक्रवात मोन्था कमजोर पड़ा, लेकिन नेपाल तक असर, यूपी-बिहार में बारिश, MP में तेज हवाओं से तापमान गिरा; आंध्र में तीन लोगों की मौत

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button