Morning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 02 November 2025

Read In AppJDU's Anant Singh Arrested In Jan Suraaj Worker's Murder Case

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 November 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 नवम्बर, 2025 रविवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक, आज है तुलसी विवाह

संकलन : नवल किशोर

Tricity times news

*1* आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 की मौत, एकादशी पर ज्यादा भीड़ से रेलिंग टूटी; महिलाएं और बच्चे चिल्लाते रहे, लोग रौंदते गए

*2* वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर भगदड़: राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान; विपक्ष ने सरकार से पूछे सवाल

*3* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में वर्चुअली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर पटना से उड़ान नहीं भर पाया। अपने भाषण में शाह ने जंगलराज की याद दिलाई, साथ ही बंद पड़े चीनी मिलों को चालू कराने का वादा किया।

*4* शाह बोले-यह बिहार का भविष्य तय करने का चुनाव, हम बंद चीनी मिलों को चालू करेंगे, प्रियंका ने कहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे

*5* छत्तीसगढ़ राजोत्सव…PM मोदी ने किया शुभारंभ, विधानसभा भवन में कहा-मनखे मनखे एक समान, ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण, ड्यूटी में तैनात आरक्षक की मौत

*6* नक्सलवादी-माओवादी आतंक को खत्म करने की ओर अग्रसर है भारत, छत्तीसगढ़ में बोले PM मोदी

*7* 55 साल बाद अपने स्कूल पहुंचकर भावुक हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी, कहा- धर्म युद्ध था आपरेशन सिंदूर

*8* CM सिद्धारमैया बोले- मोदी सरकार जबरन हिंदी थोप रही, कन्नड़ की उपेक्षा हो रही; हिंदी-अंग्रेजी से हमारे बच्चों की प्रतिभा घट रही

*9* भाजपा सांसद बोले- दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ होना चाहिए, शाह को लेटर लिखा; कहा- शहर का इतिहास पांडवों से जुड़ा, स्टेशन-एयरपोर्ट का नाम भी बदला जाए

*10* उद्धव बोले- पहले नाम और सिंबल चुराए, अब वोट चोरी, राज ठाकरे ने कहा- मेरे पास फर्जी वोटर्स की लिस्ट; MVA-MNS की मुंबई में रैली

*11* सीएम नीतीश बोले- अब ‘बिहारी’ कहलाना अपमान नहीं, सम्मान की बात है; NDA ही बिहार को आगे ले जा सकता

*12* बैंक खाते में चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे, UPI से टोल पेमेंट करना सस्ता, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹6.50 तक घटे; नवंबर के 6 बड़े बदला
*13* अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 4.6% बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा

*14* इस महीने 11 दिन बैंक बंद रहेंगे, नवंबर में 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

*15* राजस्थान में 108 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश, हिमाचल में तापमान -1.2 डिग्री; देश में कड़ाके की सर्दी में देर, नवंबर में बारिश के आसार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button