HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#India win World cricket Cup :Tricity times morning news bulletin 03 November 2025

India's Women's World Cup win just showed the world what equal pay can do

Tct

Tricity times morning news bulletin 03 November 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 नवम्बर, 2025 सोमवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है सोम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत तथा विश्वेश्वर व्रत
आज का राहु काल 08:00 AM – 09:23 AM है | आज चन्द्रमा मीन राशि पर संचार करेगा |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Breaking 1.. पंचकुला हरियाणा
एक हँसते खेलते शादी समारोह के दौरान बैंक्वेट हॉल में अचानक लगी भीषण आग, शिरकत करते लोग खाना नाच गाना छोड़कर जान बचा के भागे !
हरियाणा के पंचकूला बॉर्डर के पास जीरकपुर-शिमला रोड स्थित औऱा गार्डन बैंक्वेट हॉल में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लग गई! भीषण आग तेजी से फैलकर आसपास तक जा पहुंची ! फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है! Tricity times शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है!
इस भीषण आग ने देखते ही देखते पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई! लोग खाना और डांस छोड़कर भागने लगे ! हताहतों की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है !

2) नाइजीरिया पर एयर स्ट्राइक की तैयारी में US एयरफोर्स, ट्रंप बोले- वे बड़ी संख्या में ईसाइयों को मार रहे हैं

अमेरिका अब नाइजीरिया में जंग का नया मोर्चा खोल सकता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ अफ्रीकी देशों में ईसाइयों की लगातार हत्या हो रही है. नाइजीरिया ने कहा हम मुकाबले को हैं तैयार

3) कुर्क होने मुंबई में बंगला, दिल्ली-नोएडा में कई प्रॉपर्टी… अनिल अंबानी ग्रुप की 3084 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

4) सहारनपुर उत्तर प्रदेश
गाँव दौलत पुर
‘महिंद्रा Thar नहीं तो बारात नहीं…’ दूल्हे वालों ने तोड़ी सपनों की डोली, दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात !
कन्या पक्ष ने दूल्हे अमनदीप तथा उसके चाचा पर करा दी प्राथमिकी दर्ज

5) बिहार… ‘खुद अनंत सिंह ने चलाई गोली, अपनी आंखों से देखा’, दुलारचंद के पोते का सनसनीखेज दावा

6) महाराष्ट्र… लातूर
ऑफिस में घुसे और कर दिया लड़कों पर खूनी हमला, डरा देने वाला CCTV वीडियो वायरल
आरोपी का नाम कुनाल मोहिते और उसका एक मित्र

7) पुणे…हिंजेवाड़ी।।। जिस प्रेमिका के चक्कर में छोड़ गई बीवी, उसने चलाया कहीं और चक्कर, प्रेमी ने चाकू से गोदा
आरोपी का नाम योगेश भालेराव…. युवती गम्भीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button