जनमंचHimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

पालमपुर में बास्केटबॉल ग्राउंड का काम कब होगा पूरा?

Tct

पालमपुर में बास्केटबॉल ग्राउंड का काम कब होगा पूरा?

Tct ,bksood, chief editor


स्थानीय लोग और खिलाड़ी परेशान, नगर निगम पर उठ रहे सवाल

पालमपुर में बन रहा बास्केटबॉल ग्राउंड कई महीनों से अधूरा पड़ा है। जो काम 15–20 दिनों में पूरा होना था, वह अब तक लटका हुआ है। काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि लोग इसे “कछुआ चाल” कह रहे हैं।

स्थानीय लोगों और बच्चों को इस अधूरे काम की वजह से काफ़ी दिक्कत हो रही है। यहां बच्चे खेल नहीं पा रहे  क्योंकि मैदान अभी तैयार ही नहीं हुआ। यहां पर कई बार सामाजिक संस्कृति का राजनीतिक कार्यक्रम होते थे शायद मैं भी नहीं हो पा रहे

लोगों का कहना है कि नगर निगम ने काम तो किसी को दे दिया, लेकिन उसके बाद कोई यह देखने नहीं आया कि काम हो भी रहा है या नहीं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या नगर निगम काम अलॉट करने के बाद आंखें मूंद लेता है या फिर जानबूझकर लापरवाही बरतता है ताकि जनता को परेशानी झेलनी पड़े? किसी भी कार्य को शुरू करने और उसकी समाप्ति के समय अवधि निश्चित होती है परंतु यहां पर तो ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है

अब लोगों की मांग है कि नगर निगम जल्द से जल्द इस अधूरे काम को पूरा करवाए ताकि खिलाड़ी और स्थानीय लोग फिर से मैदान का सही इस्तेमाल कर सकें।

oplus_0
oplus_32
oplus_0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button