Himachalताजा खबरेंदेश

Tricity times brief news bulletin 12 November 2025

Trump announces plan to lower tariffs on India amid talks on a 'fair deal'

Tct

Tricity times brief news bulletin 12 November 2025

ट्राई सिटी टाइम्स संक्षिप्त समाचार
आज 12 नवम्बर, 2025 बुधवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है कालाष्टमी, बुधाष्टमी व्रत तथा कालभैरव जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal prdesh headlines

1) चुराह के भाजपा विधायक हंसराज को पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में जिला सत्र न्यायालय से 20 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिल गई है। विधायक को पुलिस जांच में पूरा पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।

2) हिमाचल प्रदेश में एक ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया मंडी सराज के बालीचौकी-थाची मार्ग पर चलने वाली धीमान बस आज कुछ देर पहले दुर्घटना का शिकार हो गई
जानकारी के अनुसार बस थाची से औट की ओर आ रही थी, इसी दौरान पंजाई से थोड़ी दूरी पहले बस में तकनीकी ब्रेक फेल खराबी आ गई, इस अचानक खराबी के चलते ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया जिससे बस गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बच गई.!

3) कांगड़ा न्यूज : सरकारी अस्पताल कांगड़ा में डॉo अरुण सोनी ने संभाला बाल रोग विशेषज्ञ का कार्यभार

कुल्लू… जो कपड़े पहने हुए थे बस वही बचे… अब न बचा आशियाना ना बर्तन रहे और न ही बिस्तर; प्रभावित बोले, बहुत भयावह था अग्निकांड का दृश्य

Tricity times news

BREAKING NEWS दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध क़ो गिरफ्तार किया !

Other news

1. दिल्ली ब्लास्ट मामला :
जांच में बड़ा खुलासा – जैश-ए-मोहम्मद की महिला आतंकी डॉ. शाहीन, मसूद अजहर की बहन से ट्रेनिंग ले चुकी थी। जांच एजेंसियां अब विदेशी फंडिंग एंगल की भी पड़ताल कर रही हैं।

2. पीड़ित परिवारों के लिए राहत :
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

3. बिहार चुनाव 2025 :
दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान समाप्त, रिकॉर्ड 66.90% वोटिंग। 1302 उम्मीदवारों की किस्मत अब EVM में कैद। एग्जिट पोल्स में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार की बढ़त बताई गई है।

4. गृह मंत्रालय का एक्शन :
गृहमंत्री अमित शाह ने जांच एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए — “किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा न जाए, कार्रवाई पूरी ताकत से हो।”

5. पाकिस्तान की राजनीति और तनाव :
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया। वहीं, भारत ने पलटवार करते हुए जैश मॉड्यूल के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया।

6. इस्लामाबाद ब्लास्ट :
कोर्ट के बाहर आत्मघाती विस्फोट में 12 की मौत, 21 घायल। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाके को सील किया।

7. बॉर्डर पर तनाव :
दिल्ली धमाके के बाद राजस्थान सीमा के पास पाकिस्तानी जेट की गश्त तेज। जवाब में भारतीय वायुसेना ने जगुआर फाइटर विमानों को हाईवे पर तैनात किया।

8. फरीदाबाद लिंक :
अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक। संदेश छोड़ा गया – “जिहाद करने वालों की भारत में जगह नहीं।” इसी यूनिवर्सिटी के डॉक्टर से 2,900 किलो विस्फोटक मिलने की पुष्टि हुई थी।

9. निठारी केस अपडेट :
सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को आखिरी केस में भी बरी किया। 10 मामलों में पहले उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी।

10. वीजा पॉलिसी में बदलाव:
अमेरिका ने वीजा नियम सख्त किए — अब स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति प्रमुख मानदंड होंगे।

11. राजनीतिक मोर्चा:
सुप्रीम कोर्ट में शिंदे बनाम उद्धव केस की आज फाइनल सुनवाई। शिवसेना के ‘धनुष-बाण’ सिंबल पर निर्णय जल्द आने की उम्मीद।

12. सेना भर्ती राहत :
पूर्व अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में अधिकतम 5 साल की आयु छूट दी जाएगी। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया।

13. मनोरंजन जगत :
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की निधन की झूठी खबरों पर नाराज़गी जताई, कहा — “ऐसी अफवाहें अस्वीकार्य हैं।”
दूसरी ओर, अभिनेता प्रेम चोपड़ा को तबीयत बिगड़ने पर लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

14. विदेश दौरा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर पहुँचे। एजेंडा में व्यापार, रक्षा सहयोग और सीमा प्रबंधन मुख्य विषय।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button