#Saint Paul*सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में आज 17 नवम्बर को सीनियर लडकों व लडकियों का रोमांचकारी मैच हुआ सम्पन्न*


सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में आज 17 नवम्बर को सीनियर लडकों व लडकियों का रोमांचकारी मैच हुआ सम्पन्न ।

सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में आज 17 नवम्बर 2025 को वास्किट बाल मैच का खेल खेला गया। सवसे पहले लडकियों के वीच मुकावला हुआ। लडकियों में ब्लू (डसटन) हाउस और यलो (विलकिनसन) हाउस के वीच हुआ मैच काफी रोमांचकारी रहा। इस मुकावले में यलो हाउस को पछाडते हुए ब्लू हाउस ने अपनी जीत हासिल की। साथ ही इसी दौरान एलुमनाई की छात्रों द्वारा भी मैच का मुकावला हुआ। यह मुकावला ब्लू हाउस की छात्रों के वीच हुआ। जिसमें भी ब्लू हाउस विजेता रही। इसी बीच सवसे अधिक सवसे अधिक रोमांचकारी मैच का मुकाबला लडकों के बीच हुआ। इसमें मुख्य रूप में यलो हाउस और रेड (गोटॉन) हाउस के वीच मुकावला हुआ। इस मुकावले में रेड हाउस ने यलो हाउस को हराते हुए अपनी जीत हासिल की। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में श्री गोपाल नाग महापौर पालमपुर नगर निगम ने शिरकत की। साथ ही नगर निगम पालमुपर के वार्ड न 3 के पार्षद श्री दिलवाग सिंह, नगर निगम पालमपुर के मनोनीत पार्षद श्री अमित शर्मा जी ने भी शिरकत की। मेयर श्री गोपाल नाग जी ने अपने वक्तव्य में बच्चों को खेलों के महत्व के वारे में वताते हुआ कहा कि इसमें वच्चों को शारीरिक, मानसिक विकास होता है। और उन्होने यह भी कहा कि नगर निगम पालमपुर हमेशा सैट पॉल स्कूल के साथ खडा है। अंत में सभी खेलों के विजेताओं को पारितोषिक से सम्मानित किया गया। और इस वर्ष की वास्किट वाल की विजेता टीम रेड हाउस को समृति चिन्ह से सम्मानित किया तथा साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी अपनी-अपनी खेलों में प्रतिभागी को दर्शाते हुए। और जीत को हासिल करते हुए सभी को विधालय के प्रधानाचार्य महोदय् ने सम्मानित किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं को खेल के महत्व को बताते हुए। वच्चों की कडी मेहनत और लग्न को काफी सराहा तथा भविष्य में ऐसे ही सभी खेलों अपनी भागीदारी को दर्शाने के लिए प्रेरित किया।




