Bangladesh urges India to hand over Sheikh Hasina after death sentence:Tricity times morning news bulletin 18 November 2025
#Sheikh Hasina :::Bangladesh's deposed prime minister Sheikh Hasina was on Monday sentenced to death in absentia by a special tribunal for "crimes against humanity" committed during the wide-spread protests against her government in July last year(PTI)


Tricity times morning news bulletin 18 November 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 नवम्बर, 2025 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्याख्यान के दौरान कहा, ‘वैश्विक अस्थिरता के बावजूद हमारी जीडीपी लगभग 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है; भारत न केवल एक उभरता हुआ बाजार है, बल्कि एक उभरता हुआ मॉडल भी है। विश्व भारत के विकास मॉडल को ‘आशा के मॉडल’ के रूप में देख रहा है।’
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं सभी राज्यों को बताना चाहता हूं कि बिहार के नतीजे बताते हैं कि लोग किस तरह की सरकार चाहते हैं; सभी को केवल विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। चुनाव जीतने के लिए लोगों के लिए काम करने के लिए हमेशा भावनात्मक मोड में रहना चाहिए, न कि चुनावी मोड में।’
*3* मोदी बोले- लालू यादव ने विकास की जगह जंगलराज चुना, बिहार के रिजल्ट सबक देते हैं, सरकारों की प्राथमिकता सिर्फ विकास होना चाहिए
*4* राष्ट्रीय राजधानी में एक व्याख्यान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनादेश के कारण को रेखांकित करते हुए कहा, हम चुनाव जीतते हैं क्योंकि हम विकास और कल्याण के लिए 24 घंटे प्रतिबद्ध रहते हैं। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुछ दल और नेता सामाजिक न्याय के नाम पर केवल अपना स्वार्थ साधते हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया।
*5* गृह मंत्री अमित शाह बोले- दिल्ली धमाके के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे, सख्त सजा देंगे
*6* आर्मी चीफ बोले- एक साल से भारत-चीन संबंधों में सुधार, कोशिश रहे दोनों देशों के रिश्ते विवाद में न बदलें; LAC समझौता फायदेमंद
*7* दिल्ली में हमास की तरह ड्रोन हमले की प्लानिंग थी, NIA जांच में खुलासा; भीड़-भाड़ इलाके में ड्रोन बम गिराते, ताकि ज्यादा लोग मरे
*8* दिल्ली ब्लास्ट-आतंकी उमर का एक और साथी श्रीनगर से गिरफ्तार, ड्रोन-रॉकेट बनाता था; कल दिल्ली से पकड़े गए आतंकी ने IED बनाने में मदद की थी
*9* जयशंकर बोले- भारत-रूस संबंध अंतरराष्ट्रीय स्थिरता का आधार, दोनों के विकास में विश्व का फायदा; ट्रम्प रूस से तेल खरीदने के कारण 50% टैरिफ लगा चुके
*10* सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया कि वह स्थानीय निकाय चुनावों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण न दे। कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर यह सीमा पार हुई तो चुनाव रोक दिए जाएंगे। कोर्ट ने कहा कि चुनाव 2022 की बंथिया आयोग रिपोर्ट से पहले की स्थिति के अनुसार ही हों और रिपोर्ट अभी लंबित है
*11* 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन होगा शुरू, क्रिसमस पर पहले प्लेन की होगी लैंडिंग
*12* चुनाव आयोग बोला- अब असम में भी होगा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, ECI ने जारी किया आदेश
*13* तीन पीढ़ियां तबाह, मक्का-मदीना में हुए बस हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोगों की मौतें
*14* बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इन नतीजों के बाद आरजेडी के नेता मदन शाह का पिछले महीने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने टिकट कटने के बाद आरजेडी को 25 सीटों पर सिमटने का श्राप दिया था और उनका ये श्राप एकदम सच साबित हुआ. विधानसभा चुनाव में आरजेडी सच में 25 सीटों पर सिमटकर रह गई.
*15* भारत शेख हसीना को तुरंत वापस भेजे’; सजा-ए-मौत के एलान पर उपजे तनाव के बीच बोला पड़ोसी देश
*16* ‘मौत की सजा के फैसले’ पर शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित
*17* महिला क्रिकेटर ने नागौर भेजा शादी का पहला कार्ड, डीडवाना की सुरल्या माता मंदिर में चढ़ाया; संगीतकार पलाश संग फेरे लेंगी स्मृति मंधाना
*18* किसान के बेटे ललित केशरे बिलेनियर बने, IPO के बाद ग्रो का शेयर 4-दिन में 70% चढ़ा, CEO ललित ने 2016 में शुरू की थी कंपनी

*नगर निगम पालमपुर की मनमानी से नाराज पार्षद, स्ट्रीट लाइट्स के आवंटन में भेदभाव का आरोप* https://tricitytimes.com/2025/11/17/bk-3900/




