Himachalताजा खबरेंदेश

#Sheikh Hasina::Tricity times short news bulletin 20 November 2025

Amnesty International Condemns Death Sentences for Former Bangladesh PM Sheikh Hasina and Ex-Home Minister

Tct

Tricity times short news bulletin 20 November 2025

ट्राई सिटी टाइम्स short  समाचार
आज 20 नवम्बर, 2025 गुरुवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है गौरी तपो व्रत तथा अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* पुट्टापर्थी में सत्य साईं के शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री; CM नायडू ने किया सम्मान

*2* इस अवसर पर, पीएम मोदी ने सत्य साईं बाबा के जीवन, शिक्षाओं और चिरस्थायी विरासत को सम्मानित करते हुए एक स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट भी जारी किया।

*3* मोदी बोले- सत्य साई बाबा का शताब्दी वर्ष दिव्य वरदान, कार्यक्रम में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने पीएम के पैर छुए, सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे

*4* किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज जारी होगी, PM मोदी 9 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए

*5* इंदिरा गांधी की आज 108वीं जयंती, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि

*6* कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खरगे ने कहा कि इंदिरा गांधी का अद्वितीय और प्रभावशाली नेतृत्व, जिसमें राजनीतिक साहस झलकता था, हमेशा प्रेरणा देगा

*7* राहुल के खिलाफ 272 रिटायर्ड जजों-अफसरों का लेटर, कहा- EC की छवि बिगाड़ रही कांग्रेस; राहुल वोट चोरी पर 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके

*8* कल मणिपुर पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख भागवत, मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहला दौरा

*9* SCO बैठक- मॉस्को में पुतिन से मिले जयशंकर, भारतीय विदेश मंत्री बोले- अपने लोगों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे

*10* एसआईआर अभियानों के बीच अवैध बांग्लादेशियों का सीमा पार कर लौटना जारी, बीएसएफ का दावा

*11* नीतीश के नाम पर JDU की मुहर; शाम में सरकार का दावा पेश करेंगे; कल शपथ लेंगे, मोदी भी रहेंगे

*12* बिहार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने रहेंगे डिप्टी सीएम, BJP विधायक दल ने लगाई मुहर

*13* छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के जंगलों में मार गिराए 7 और नक्सली, हिडमा को पहले ही सुरक्षाबल कर चुके हैं ढेर

*14* राजस्थान में शीतलहर, 16 शहरों में पारा 10° से नीचे, MP में 5.8° के साथ राजगढ़ सबसे ठंडा, हिमाचल के लाहौल-कुल्लू में झरने जमे

*15* भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार सेंसेक्स 450 निफ्टी 125 अंको की बढ़त

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button