HimachalHimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Trump:Tricity times morning news bulletin 23 November 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 23 November 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 नवम्बर, 2025 सोमवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष |आज है वरद चतुर्थी तथा सोमवार व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर रविवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की। इस मुलाकात में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी शामिल रहे। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा हुई।

*2* इससे पहले शनिवार को जी20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दुनियाभर के देशों से ड्रग और आतंक के गठजोड़ को खत्म करने की प्राथमिकता तय करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक ज्ञान के प्रसार, हेल्थकेयर रेस्पॉन्स टीम बनाने और दुर्लभ खनिजों को वितरण को आसान बनाने जैसे सुझाव दिए।

*3* राम प्रहार युद्धाभ्यास: ले.जनरल मनोज कटियार ने पाकिस्तान को दिया संदेश, बोले- ऑपरेशन सिंदूर से बड़ा एक्शन संभव

*4* चंडीगढ़ से जुड़े विधेयक पर गृह मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी! कहा- ‘संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाने का इरादा नहीं’

*5* ED की बड़ी कार्रवाई! बंगाल–झारखंड में कोयला घोटाला केस में 44 ठिकानों पर छापेमारी, 14 करोड़ नकद और सोना बरामद

*6* वैष्णो देवी कॉलेज में MBBS की 50 सीटों में 41 मुस्लिम छात्रों को, मचा भारी बवाल

*7* फडणवीस बोले- पाकिस्तान भारत को हरा नहीं सकता, इसलिए पहलगाम हमला, दिल्ली ब्लास्ट किया; 26/11 के बाद ऑपरेशन सिंदूर होता तो हिम्मत नहीं करता

*8* देश में 1 दिसंबर से केस लिस्टिंग का नया सिस्टम, जस्टिस सूर्यकांत बोले- मेरा फोकस अदालतों में पेंडिंग केसों की संख्या कम करना; कल शपथ ग्रहण

*9* यूपी में आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली, लोग बाल-बाल बचे, इंस्पेक्टर ने कुदरत का करिश्मा बताया, SDM बोले- जांच करवा रहे

*10* सीकर में हवा जहरीली, 22 लोग अस्पताल में भर्ती: पास की भट्टी में कपड़े जलाने से फैला धुआं! प्रशासन अलर्ट पर

*11* इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट, सोना ₹1,648 गिरकर ₹1.23 लाख पर आया, चांदी ₹8,238 कम होकर ₹1.51 लाख किलो बिक रही

*12* सावधान! तापमान में आएगी और ज्यादा गिरावट, कड़ाके की ठंड दे रही दस्तक; IMD की चेतावनी

*13* IND-SA दूसरा टेस्ट, साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा, मुथुसामी 109 रन बनाकर आउट, सिराज ने यशस्वी के हाथों कैच कराया; स्कोर 444/8

*14* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने टैरिफ की धमकी देकर आठ में से पांच युद्ध रुकवाए हैं। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि टैरिफ के चलते अमेरिका को दुनिया भर के देशों से खरबों डॉलर मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी टैरिफ नीति को कामयाब बताते हुए कहा कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button