#Putin arrived:: Tricity times morning news bulletin 04 December 2025
Russian President Vladimir Putin is starting a two-day visit to India, where he will meet Prime Minister Narendra Modi and attend an annual summit held by both countries.


Tricity times morning news bulletin 04 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 दिसम्बर, 2025 गुरुवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष |आज है सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, सत्य व्रत and अन्नपूर्णा जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
Breaking : आज हिमाचल प्रदेश भाजपा जुटेगी धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में ! प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल लेंगे हिमाचल प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार को निशाने पर
Tricity times news
1) पुतिन की भारत यात्रा पर यूरोप नाराज! जयशंकर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ‘गलतियों का दोष हम पर ना मढें।
2) इजराइल का दावा: गाजा से लौटाए शव असली बंधकों के नहीं, संकट में संघर्षविराम।
3) ताइवान सीमा में फिर घुसे चीन के 10 PLA विमान व 6 युद्धपोत, जापान बोला- “हमला हुआ तो देंगे कड़ा जवाब” ।
4) रील बनाने के चक्कर में हाइवे से 50 फीट नीचे गिरा शख्स, मोबाइल में मिली मौत की लाइव क्लिप।
5) Sanchar Sathi: सरकार ने वापस लिया स्मार्टफोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉलेशन का आदेश
6) रुपए की ऐतिहासिक गिरावट से महंगाई का खतरा! पेट्रोल-डीजल से लेकर गैजेट तक सब हो सकता है महंगा
7) ईरान की मुद्रा भी फिसलकर 12 लाख प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आई
8) योगी सरकार की सख्ती का असर… NRC नंबर मांगते ही 160 संदिग्ध बांग्लादेशी नौकरी छोड़ भागे
9)…7 मंत्रियों के साथ भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
10) सावरकर मानहानि केस- राहुल गांधी की अर्जी पर सुनवाई: पुणे कोर्ट ने कहा- राहुल उस समन आदेश पर कमेंट न करें जिसे उन्होंने चैलेंज नहीं किया
11) नवी मुंबई में 11 महीने में 499 बच्चे लापता, पुलिस ने 458 बच्चों को ढूंढ़ा; 41 अब भी गुम
12) कर्नाटक CM ने रिपोर्टर से पूछा- आपको चिकन पसंद है: महिला बोली- शुद्ध शाकाहारी हूं; सिद्धारमैया ने कहा- आप जीवन में कुछ गंवा रही हैं।
13) ‘एक मक़सद ने दुश्मनों को एक साथ ला दिया’: श्रीलंका में पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बचाव कार्यों की चर्चा।
14) Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, तीन जवान शहीद।
15) बंगाल के 32 हजार शिक्षकों को बड़ी राहत, नियुक्ति रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने किया खारिज।
16) आसीम मुनीर के बाद बांग्लादेशी रिटायर्ड जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने उगला जहर, बोला- ‘जब तक भारत के टुकड़े-टुकड़े नहीं होंगे तक तक बंगलादेश में शांति नहीं हों सकतीं।
17) Putin’s India visit : पुतिन के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे PM मोदी, आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना यात्रा का उद्देश्य।
18) ‘भारत हमारा दोस्त, तुम क्यों जल रहे’, तालिबानी की पाकिस्तान को नसीहत।
19) IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से दी मात, सीरीज में की 1-1 से बराबरी !




