*मानवता को झकझोर देने वाली कहानी*


मानवता को झकझोर देने वाली कहानी

— गाँव लदोह के रवि कुमार राणा कैंसर से जंग लड़ रहे, परिवार पूरी तरह टूट चुका, समाज से मदद की अंतिम अपील
पंचरुखी क्षेत्र के गांव टटेहल का एक साधारण परिवार आज ऐसी दर्दनाक स्थिति से गुजर रहा है, जिसकी कल्पना मात्र से मन व्यथित हो उठता है।
यह कहानी है रवि कुमार राणा की—एक मेहनती, सरल और अपने परिवार का सहारा बने रहने वाले युवक की, जो आज कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।
रवि जी गांव में एक छोटी-सी दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। दो छोटे बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। पत्नी सिलाई का काम करती थीं ताकि घर चल सके।
परंतु बीमारी ने सब कुछ बदल दिया—दुकान बंद, काम बंद, आय बंद… लेकिन खर्च दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।
रवि की पत्नी सुबह से रात तक पति की सेवा में लगी रहती हैं। बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च संभालना उनके लिए असंभव सा हो गया है।
इलाज पर अब तक 16 लाख का खर्च
परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी।
चंडीगढ़ के अस्पताल में लगभग 16 लाख रुपये खर्च करके इलाज कराया।
फिर लोगों की सलाह पर वेलनेस सेंटर हरिद्वार और कई देसी उपचार भी अपनाए।
पर बीमारी ने राहत नहीं दी।
अब इलाज डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, टांडा (कांगड़ा) में जारी है।
अब सामने है सबसे बड़ी चुनौती—10 लाख का नया खर्च
टांडा मेडिकल कॉलेज ने रवि कुमार राणा के कैंसर के आगे के उपचार के लिए 10 लाख रुपये का Estimate जारी किया है।
डॉक्टरों के अनुसार, आगे के इलाज के लिए 5 इंजेक्शन लगाए जाने हैं,
और एक इंजेक्शन की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।
एक गरीब परिवार के लिए यह राशि असंभव है।
आय का एक भी साधन नहीं… जमा पूंजी पूरी तरह खत्म… रिश्तेदारों से उधार भी चुक गया…
अब परिवार के पास उम्मीद का आखिरी दरवाजा—समाज की सहायता ही बची है।
आज रवि राणा को हमारी जरूरत है
यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि मानवता का प्रश्न है।
हमारी छोटी-सी मदद
• एक पिता की सांसें बचा सकती है
• दो मासूम बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकती है
• एक परिवार को टूटने से बचा सकती है
समाज के सभी संवेदनशील लोगों से करबद्ध प्रार्थना है—
कृपया आगे आएं, रवि कुमार राणा के इलाज में सहयोग करें।
आपकी सहायता किसी के लिए जीवनदान बन सकती है।
ऐसे संकटपूर्ण समय में रवि राणा जी ने समाज से, विशेषकर अपने हिमाचल राजपूत सभा से भी विनम्र निवेदन किया है कि वे आगे आएं और इस कठिन घड़ी में उनके परिवार का संबल बनें। रवि का कहना है कि अब उनके पास उम्मीद सिर्फ समाज की सहायता पर ही टिकी है।
इनके दो बच्चे North Star Public School, रामनगर में पढ़ते हैं। स्कूल के चेयरमैन श्री सुरेश जमवाल ने बच्चों के पिता की बीमारी को देखते हुए दोनों बच्चों की फीस और ट्रांसपोर्ट शुल्क माफ कर दिया है।
स्थानीय लोगों और पंचायत ने भी आम जनता से अपील की है कि इस मानवता की लड़ाई में हर संभव मदद आगे रखी जाए, ताकि रवि फिर से स्वस्थ होकर अपने परिवार और समाज के बीच सामान्य जीवन जी सकें।
धन्यवाद
रवि कुमार राणा गाँव लदोह
डाकखाना पँचरुखी तहसील पालमपुर कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश 176103
मोबाइल 9816350321




