#Trump ::Tricity times morning news bulletin 09 December 2025
Trump Warns Of New Tariffs On India, Says They Should Not "Dump Rice" In US


Tricity times morning news bulletin 09 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 दिसम्बर, 2025 मंगलवार पौष माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Breaking… इंडिगो पर एक्शन की तैयारी… उड़ान शेड्यूल में होगी कटौती, दूसरी एयरलाइंस को दिए जाएंगे स्लॉट
इंडिगो की बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन और परिचालन अव्यवस्था के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के माध्यम से केन्द्र सरकार ने कहा है कि जल्द ही इस समस्या को काबू में ले आएंगे… किन्तु डैमेज कंट्रोल कर लेने के लिए इंडिगो को थोड़ा समय दिया जाना उसका अधिकार बनता है, क्योंकि इस विमान सेवा पर बहुत से लोगों की आजीविका निर्भर है ! और सरकार इस मानवीय पक्ष को नजरअंदाज नहीं कर सकती है !
Breaking… पंजाब कॉंग्रेस के प्रधान राजा वडिंग ने तत्काल प्रभाव से नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को कॉंग्रेस की सदस्यता से निलंबित कर दिया है ! पार्टी के विरुद्ध अपने पति जैसे ही स्टाइल में बेतुके बयान दे रही थीं !
Tricity times news
*1* लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा, PM मोदी ने कहा- यहां कोई न पक्ष, न विपक्ष, इस मंत्र ने आजादी में सबको ऊर्जा दी
*2* संसद में मोदी बोले- वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात हुआ, नेहरू बोले- इससे मुस्लिम भड़क सकते हैं; इसके बाद कांग्रेस ने वंदे मातरम् के टुकड़े कर दिए
*3* प्रधानमंत्री ने कहा, वंदे मातरम ने करोड़ों देशवासियों को एहसास कराया कि यह लड़ाई किसी जमीन के टुकड़े के लिए नहीं थी। यह सत्ता के सिंहासन को कब्जा करने के लिए नहीं थी। यह गुलामी की बेड़ियों को मुक्त कर हजारों वर्षों की महान संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास के पुनर्जन्म के संकल्प की लड़ाई थी।
*4* पीएम मोदी ने संसद में भगवान श्रीराम के आदर्शों को याद किया, वेदों में भी कहा गया है, “माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्याः”। यानी पृथ्वी मेरी माता है और मैं इस माता का पुत्र हूं। भगवान श्रीराम ने भी लंका के वैभव को छोड़ते हुए कहा था- जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।
*5* ‘जिन्ना की वजह से नेहरू को अपना सिंहासन डोलता दिखा’, PM मोदी ने कहा जिन्ना के सामने झुके
*6* लाख कोशिश कर लें, नेहरूजी पर दाग नहीं लगा पाएंगे, पीएम मोदी पर गौरव गोगोई का पलटवार- 1942 में आपके पूर्वज कहां थे?
*7* देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी- इंडिगो में परिचालन संकट का मुद्दा आज संसद में भी गूंजा। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने आश्वस्त किया कि मंत्री सदन में आकर इस मुद्दे पर जवाब देंगे
*8* इंडिगो की उड़ानें लगातार सातवें दिन भी बड़ी संख्या में रद्द हो रही है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका लगाकर दखल देने का आग्रह किया गया था। हालांकि, शीर्ष कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने इस मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई कर रही है।
*9* आधार के कागजी सत्यापन पर अब लगेगी रोक, फोटोकॉपी जमा कराना बंद होगा; नया नियम लागू करेगा यूआईडीएआई, इसके तहत ऐसी संस्थाओं का पंजीकरण अनिवार्य होगा और उन्हें क्यूआर स्कैन या नए आधार ऐप से डिजिटल सत्यापन की सुविधा मिलेगी
*10* गोवा क्लब अग्निकांड-पांचवीं गिरफ्तारी, दिल्ली से ऑपरेशन मैनेजर पकड़ा गया, पुलिस ने मालिकों को लुकआउट नोटिस भेजा; CM का दावा- इलेक्ट्रिक पटाखों से आग लगी
*11* गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में मुख्य आरोपी और क्लब का मालिक सौरभ लूथरा अभी तक फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सौरभ की तलाश में गोवा पुलिस की एक टीम नई दिल्ली आई है, लेकिन अभी तक सौरभ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
*12* कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के ‘500 करोड़ देकर मुख्यमंत्री बनते हैं’ वाले बयान पर उन्हें मानसिक अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। नवजोत कौर ने कहा था कि जिनके पास 500 करोड़ रुपये देने के लिए होते हैं वही मुख्यमंत्री बनते हैं, जिसके बाद बीजेपी और आप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
*13* बाबरी जैसी मस्जिद के लिए 11 बक्से चंदा मिला, नोट गिनने की मशीन बुलाई, ₹93 लाख ऑनलाइन मिले; कल बंगाल के मुर्शिदाबाद में नींव रखी थी
*14* शेयर बाजार में इंडिगो की ‘क्रैश लैंडिंग’! दिसंबर में 15% तक गिरा स्टॉक, सरकारी जांच से कंपनी में खलबली
*15* इंदौर में पारा 5.7°C, 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, अयोध्या का तापमान 5.5°C पहुंचा; राजस्थान में ओस की बूंदे जमीं, हिमाचल में बर्फबारी
*16* शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर कर रहा है कारोबार.




