HimachalHimachalताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 10 December 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 10 December 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 दिसम्बर, 2025 बुधवार पौष माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* ‘वंदे मातरम् को बंगाल चुनाव से मत जोड़िए’, राज्यसभा में कांग्रेस, विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- इससे पीढ़ियां प्रेरित होंगी

*2* वंदे मातरम 100 साल का हुआ तो पूरे देश को बंदी बनाकर रखा गया’, राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे शाह

*3* शाह ने कहा, ‘यह वंदे मातरम का गान, गीत यह भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने का नारा बना था। आजादी के उद्घोष का नारा बन चुका था। आजादी के संग्राम का बहुत बड़ा प्रेरणा स्त्रोत बना था। और शहीदों को सर्वोच्च बलिदान देते वक्त अगले जन्म में भी भारत में ही जन्म लेकर बलिदान की प्रेरणा भी वंदे मातरम से ही मिलती है

*4* मैंने अपनी आंख से देखा है कि कई सारे सदस्य वंदे मातरम जब होता है तो वे संसद में बैठे होते हैं तो भी संसद से बाहर चले जाते हैं। मैं विश्वास से कह सकता हूं। यह कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी पर झूठे आरोप लगाते हैं, लेकिन भाजपा का कोई भी सदस्य वंदे मातरम के गान के समय खड़ा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता।’

*5* ‘बिहार के बाद अब बंगाल की बारी…’, NDA की मीटिंग में PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र

*6* मोदी बोले- फालतू पेपरवर्क खत्म हो, नियम-कानून जिंदगी आसान बनाने के लिए, परेशान करने के लिए नहीं, बार-बार डेटा जमा करना बंद करना होगा

*7* विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘वंदे मातरम’ को नारा बनाने का काम किया. आपका इतिहास रहा है कि आप हमेशा स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति गीतों के खिलाफ रहे.’ पहले आप देशभक्ति के नाम से डरते थे.

*8* राज्यसभा में हंगामा बढ़ गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे वंदे मातरम् पर बोलते हुए रुपये की गिरती वैल्यू पर आ गए. इस पर सत्ता पक्ष ने शोर मचाना शुरू कर दिया. खड़गे ने कहा- रुपये के गिरते स्तर पर मोदी ने 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा था कि देश जानना चाहता है कि ऐसा क्या कारण है कि सिर्फ भारत का रुपया डॉलर के मुकाबले गिरता ही चला गया, गिरता ही चला गया. ये सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं हुआ. ये आपकी भष्ट्र राजनीति के कारण हुआ

*9* लोकसभा में चुनाव सुधारों और SIR पर चर्चा आज, विपक्ष वोट चोरी, BLO की मौतों का मुद्दा उठाएगा; राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे

*10* लोकसभा में कृषि क्षेत्र के ताजा आंकड़े पेश करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि देश में इस बार फसल उत्पादन रिकॉर्ड ऊंचाई छू रहा है। मंत्री के मुताबिक 2024-25 में खाद्यान्न उत्पादन 357.732 मिलियन टन तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 7.65% अधिक है।

*11* सोनिया गांधी को दिल्ली कोर्ट का नोटिस, 1980–81 की वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम जुड़वाने का आरोप; 6 जनवरी तक जवाब मांगा

*12* गोवा क्लब अग्निकांड- थाईलैंड भागे दोनों मालिक, जमीन का मालिक बोला- नमक के खेतों पर बनाए अवैध क्लब-रेस्टोरेंट, 20 साल से मामला कोर्ट में

*13* इंडिगो की उड़ानों में कई दिनों से हो रही देरी और रद्दीकरण के मामले पर सरकार ने संसद में अपना पक्ष रखा। लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि एयरलाइन के परिचालन संकट में जवाबदेही तय की जाएगी और हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

*14* ट्रम्प बोले- भारत के कारण अमेरिकी किसानों को घाटा, सस्ता चावल भेज रहा, जिससे उन्हें सही दाम नहीं मिल रहा; एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे

*15* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button