Himachalताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 14 December 2025

Congress’ ‘vote chori’ rally begins at Delhi’s Ramlila Maida

Tct

Tricity times morning news bulletin 14 December 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 दिसम्बर, 2025 रविवार पौष माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष दशमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Breaking… हिमाचल प्रदेश के सर्वोच्च चिकित्सा संस्थान igmc Shimla में रैगिंग करने के आरोप में दो सीनियर डॉक्टर हुए निलंबित साथ ही दोनों पर पचास पचास हजार जुर्माना

1) मेसी के जल्दी जाने पर कोलकाता स्टेडियम में बवाल! गुस्साए फैंस ने की तोड़फोड़, ममता बनर्जी ने मांगी माफी।

2) मेसी इवेंट बवाल पर बड़ा एक्शन: मुख्य ऑर्गनाइजर हुआ गिरफ्तार, टिकट के पैसे होंगे वापस।

3) केरल निकाय चुनाव: बीजेपी ने लेफ्ट से छीनी तिरुवनंतपुरम नगर निगम की सत्ता, PM मोदी ने दी बधाई।

4) मेसी ने तेलंगाना के CM संग खेला फुटबॉल, राहुल गांधी ने की मुलाकात; दर्शकों संग भी किया एन्जॉय।

5) किसानों को खरीद सुविधा में बड़ी राहत : बायोमेट्रिक बाधा खत्म, स्टांप पेपर के माध्यम से सत्यापन कराकर पूरी कर सकेेंगे खरीद प्रक्रिया।

6) मनरेगा अब ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’: मोदी कैबिनेट का फैसला; काम के दिनों की संख्या भी 100 से बढ़ाकर 125 की गई

7) स्टेट GST की प्रदेशभर में बड़ी कार्यवाही, एक साथ 110 स्थानों पर छापेमारी में 200 करोड़ की कर चोरी उजागर

8) राज्यपाल ने ‘राजस्थान जन विश्वास’ अध्यादेश को दी हरी झंडी, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा

9) Bengal SIR: 13 लाख से अधिक मतदाताओं के माता-पिता के नाम एक; कहीं पिता की उम्र 15 वर्ष तो कई युवा बन गए दादा;

10) UP: पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, आखिरी तीन दिन में ली बढ़त; निर्विरोध निर्वाचन तय… आज घोषणा

11) US Citizen Killed in Syria: सीरिया हमले में तीन अमेरिकियों की मौत, भड़के ट्रंप; कहा- आईएसआईएस से लेंगे बदला

12) राजस्थान में गुम हुआ मोबाइल, खाते से निकल गए 13.52 लाख, खाता होल्ड कराने के बाद भी कटते रहे पैसे

13) फर्जी डर्मेटोलॉजिस्टों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी, सांसद विवेक तन्खा ने दिया आश्वासन

14) सरकार ने फिक्स किया फ्लाइट टिकट का रेट, फिर भी आसमान पर हैं दाम; मुनाफाखोरी में जुटीं एयरलाइंस

15) शेख हसीना के कट्टर विरोधी शरीफ उस्मान हादी पर दिनदहाड़े अटैक, हमलावरों ने सिर में मारी गोली

16) दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर… AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, कंस्ट्रक्शन समेत कई चीजों पर बैन

17) आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा : बस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 22 अन्य घायल

18) विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मजदूर संघों से की मुलाकात, श्रम संहिता संबंधी चिंताओं को उठाया

19) गोल्फ में लहराया भारत का परचम, युवराज संधू ने जीता विश्वा समुद्र ओपन का खिताब।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button