#SIR done in West Bengal ::Tricity times morning news bulletin 17 December 2025
The Draft voters list in connection with the SIR process in West Bengal has been published


Tricity times morning news bulletin 17 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 दिसम्बर, 2025 बुधवार पौष माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष |आज है प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
*1* जॉर्डन दौरे पर पीएम मोदी के लिए खास सम्मान, क्राउन प्रिंस खुद ड्राइव कर म्यूजियम ले गए; इथियोपिया रवाना हुए PM
*2* भारत-जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार’, पीएम मोदी बोले- पुराने संबंधों को जीवित करना होगा
*3* राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने चुनाव सुधार और एसआईआर मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि मोदी सरकार संसद में किसी भी विषय पर चर्चा से पीछे नहीं हटती। उन्होंने बताया कि संविधान चुनाव आयोग को मतदाता सूची की जांच का अधिकार देता है।
*4* दशकों तक एक परिवार करता रहा चुनाव आयोग के काम की निगरानी, तब कोई सवाल नहीं उठा: नड्डा
*5* सेना के शौर्य को सलाम… विजय दिवस पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि
*6* 1971 के युद्ध में भारत के वीरजवानों ने पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश को आजाद कराया था। इसे देश विजय दिवस के रूप में मनाता है। राजनाथ सिंह ने सीडीएस प्रमुख, सीओएएस जनरल, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के साथ मिलकर युद्ध में लड़ने वाले उन साहसी सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी।
*7* राहुल समेत गांधी परिवार को बड़ी राहत, ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान से इनकार
*8* सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’, गांधी परिवार को कोर्ट से राहत पर बोली कांग्रेस,नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी को दिल्ली की एक कोर्ट से राहत मिली है। कोई ने ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार किया है
*9* बंगाल में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 58.20 लाख वोटरों का नाम कटा; आज राजस्थान, गोवा, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की लिस्ट भी आएगी
*10* कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज लोकसभा में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), VB-G RAM G बिल, 2025 का विरोध किया। यह बिल दो दशक पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह लाने का प्रस्ताव है।
*11* मथुरा में 8 बसें-3 कारें टकराईं, 13 जिंदा जले, शरीर के टुकड़े 17 पॉलिथीन में ले गए; एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा, 70 घायल
*12* गोवा अग्निकांड- लूथरा ब्रदर्स को थाइलैंड से दिल्ली लाया गया, गोवा पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया; 25 लोगों की मौत के बाद भागे थे
*13* IPL ऑक्शन-ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन 25.20 करोड़ में बिके, लीग के सबसे महंगे विदेशी, KKR ने खरीदा; 23 करोड़ के वेंकटेश को RCB ने 7 करोड़ में लिया
*14* अंबानी-अडाणी जितनी संपत्ति मस्क की एक दिन में बढ़ी, ₹58 लाख करोड़ नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति, स्पेसएक्स की वैल्यू ₹72.80 लाख करोड़
*15* सेंसेक्स 534 अंक गिरकर 84,680 पर बंद, निफ्टी भी 167 अंक लुढ़का, एक्सिस बैंक और जोमैटो 5% टूटे; बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली
*16* रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 91 के पार, ये लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम low पर, विदेशी फंड्स की निकासी से कमजोरी




