Himachalताजा खबरेंदेश

#Manrega:Tricity times morning news bulletin 18 December 2025

Bill to replace MGNREGA faces criticism; TDP flags increased burden on State

Tct

Tricity times morning news bulletin 18 December 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 दिसम्बर, 2025 गुरुवार पौष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* ‘इथियोपिया शेरों की धरती… हम दोस्ती का नया अध्याय लिख रहे’, इथियोपियाई संसद में बोले PM मोदी

*2* इथियोपिया की संसद में मोदी बोले- यह शेरों की धरती, PM को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया, इसे पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर

*3* पीएम मोदी ने कहा कि इथियोपिया दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से है। यहां इतिहास पहाड़ियों, गांवों और लोगों के दिलों में भी दिखता है। आज इथियोपिया अपने पैरों पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पुराने और नए का संगम यह संतुलन इथियोपिया की असम मजबूती है। यह ऊर्जा हम भारतीयों के लिए काफी परिचित है।

*4* ‘वैश्विक व्यापार में टैरिफ का हथियार की तरह हो रहा इस्तेमाल’, बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण

*5* सीतारमण ने कहा, “टैरिफ और दूसरे कई उपायों से व्यापार का हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत को ऐसी स्थिति में सावधानीपूर्वक अपना रास्ता बनाना होगा। सिर्फ टैरिफ का ध्यान रखना ही काफी नहीं है, मुझे लगता है कि कुल मिलाकर हमारी अर्थव्यवस्था की ताकत ही हमें वह अतिरिक्त लाभ देने वाली है।”

*6* खड़गे बोले- नेशनल हेराल्ड केस सिर्फ बदले के लिए, गांधी परिवार को सताया जा रहा; कोर्ट का फैसला मोदी-शाह के मुंह पर थप्पड़

*7* ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान पर चव्हाण बोले- माफी नहीं मांगूंगा, कहा था-पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष में पहले दिन हार गई थी भारतीय सेना

*8* कलाम की जगह भाजपा वाजपेयी को राष्ट्रपति बनाना चाहती थी, किताब में दावा- BJP ने अटलजी से कहा था, आप आडवाणी को PM बनने दीजिए

*9* 5 राज्यों-UT में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 1 करोड़ से ज्यादा नाम कटे, ये कुल मतदाताओं का 7.6%; सबसे ज्यादा 58 लाख बंगाल में

*10* Navy: समुद्र में दुश्मन की पनडुब्बियों के लिए काल बनेंगे MH-60R हेलीकॉप्टर, नौसेना के बेडे में हुए शामिल

*11* भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब, ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा पर जताई चिंता

*12* ‘नहीं चाहिए ये पैसा, बंद करो टोल’, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर एमसीडी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

*13* सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 84,560 पर बंद, निफ्टी 42 अंक लुढ़का; मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट रही

*14* चांदी पहली बार ₹2 लाख प्रति किलो के पार, 1 से 2 लाख होने में 9 महीने लगे, ₹50 हजार से ₹1 लाख 14 साल में पहुंची थी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button