Uncategorized

#U.S. military strikes 70 targets in Syria ::Tricity times morning news bulletin 20 December 2025

U.S. military strikes 70 targets in Syria against Islamic State fighters after American deaths

Tct

Tricity times morning news bulletin 20 December 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 दिसम्बर, 2025 शनिवार पौष माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

*2* संसद के शीतकालीन सत्र में जो बिल पास हुए वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे : किरेन रिजिजू

*3* ‘जी-राम-जी’ बिल का विरोध, संसद में TMC का रातभर धरना, खड़गे ने कहा- मैं मां की कसम खाकर कहता हूं, ये कानून गरीबों के लिए नहीं

*4* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ब्यूरो ऑफ पोर्ट सिक्योरिटी के गठन को लेकर अहम फैसला हुआ। इस कदम के बाद जहाजों और बंदरगाहों की सुरक्षा बढ़ाई जा सकेगी। इस ब्यूरो की कमान भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी जाएगी

*5* नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विकसित भारत जी राम जी विधेयक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 साल के मनरेगा को एक दिन में खत्म कर दिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने विकसित भारत जी राम जी विधेयक को बिना ठीक से जांच पड़ताल किए संसद से पारित करवा दिया।

*6* राजधानी-शताब्दी का मुकाबला करेगी ट्रेनें, 57% ट्रैक हाई स्पीड, सरकार ने संसद में बताई योजना, भारतीय रेलवे लगातार ट्रेन की स्पीड को बढ़ाने के काम कर रहा है। इसके लिए लगातार सरकार ट्रेक को सुधारने का काम कर रहा है।

*7* पंजाब, दिल्ली, हरियाणा डंकी रूट मामले में बड़ी कार्रवाई, ED ने 13 ठिकानों पर मारे छापे, करोड़ों का सामान जब्त

*8* दिल्ली में लगातार छठे दिन हवा जहरीली, AQI 387: धुंध-कोहरे के कारण आज 152 फ्लाइट्स कैंसिल; कल 27 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं

*9* नागपुर में प्लांट में बड़ा हादसा, पानी टंकी फटने से 3 मजदूरों की मौत और 8 घायल

*10* इंडिगो की उड़ानों में हुई गड़बड़ी पर DGCA सख्त, रिपोर्ट आने पर होगी कड़ी कार्रवाई

*11* बांग्लादेश में 2 न्यूज चैनल्स, अवामी लीग के ऑफिस फूंके, शेख हसीना विरोधी नेता की मौत के बाद हिंसा, हिंदू युवक को जलाया

*12* अमेरिका के एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में सबसे बड़ा खुलासा आज, कल 68 फोटो जारी हुई थीं, बिल गेट्स समेत 5 हस्तियों के नाम आए

*13* सेंसेक्स 450 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी भी 150 अंक ऊपर; रियल्टी, हेल्थकेयर और फार्मा में ज्यादा खरीदारी

*14* RRP सेमीकंडक्टर पूरी दुनिया में सबसे तेज उछाल वाला शेयर:* ₹15 रुपए का शेयर 20 महीने में ₹11,095 का हुआ; ट्रेडिंग पर पाबंदी

*15* ICICI प्रूडेंशियल AMC का शेयर 20% ऊपर ₹2,600 पर लिस्ट: प्राइस बैंड 2,061 से 2,165 रुपए था; मार्केट वैल्यू बढ़कर ₹1.3 लाख करोड़ हुई

*16* भारत घर में 17 टी-20 सीरीज से नहीं हारा, साउथ अफ्रीका के पास बराबरी का मौका, IND vs SA पांचवां मुकाबला आज

*17* राजस्थान-MP के 5 शहरों में तापमान 4°C: यूपी के 8 जिलों के स्कूल बंद; बिहार में घना कोहरा, 4 सड़क हादसों में 7 मौतें

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button