HimachalMorning newsदेश

Tricity times morning news bulletin 22 December 2025

 

Tricity times morning news bulletin 22 December 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 दिसम्बर, 2025 सोमवार पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष |आज है सोमवार व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* मोदी ने डिब्रूगढ़ में अमोनिया-यूरिया प्लांट का उद्घाटन किया, यहां सालाना 12.7 लाख टन यूरिया बनेगा; ब्रह्मपुत्र के क्रूज पर 25 बच्चों से परीक्षा पे चर्चा की

*2* डिब्रूगढ़ में यूरिया प्लांट का उद्घाटन, मोदी बोले- कांग्रेस ने अपना काम नहीं किया, इसलिए मुझे एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ रही

*3* कांग्रेस ने बिगाड़े किसानों के हालात’; असम के डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ के खाद कारखाने की PM मोदी ने रखी नींव

*4* भारतीय रेल ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है,यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा,215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे

*5* पिछले 10 वर्षों में रेलवे का विस्तार और कामकाज काफी बढ़ा है, कर्मचारियों का खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, पेंशन खर्च 60 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है,यही कारण है कि बढ़ते वित्तिय दबाव को संभालने के लिए रेलवे माल ढुलाई बढ़ाने और यात्री किराए में न्यूनतम संशोधन का रास्ता अपना रहा है

*6* भागवत बोले- संघ को BJP के चश्मे से देखना गलत, एक्सरसाइज करने का मतलब यह नहीं कि किसी पर हमला करने की योजना बना रहे

*7* आरसएस प्रमुख ने कहा कि कई लोगों में ‘संघ’ को भाजपा के नजरिए से समझने की प्रवृत्ति होती है, जो एक बहुत बड़ी गलती है। संघ की स्थापना का सार एक ही वाक्य में है ‘भारत माता की जय’। उन्होंने कहा कि भारत केवल एक देश नहीं, बल्कि अपनी खास संस्कृति, परंपरा और स्वभाव का नाम है। संघ का लक्ष्य इन मूल्यों को बनाए रखते हुए भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए समाज को तैयार करना है।

*8* महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भी BJP का परचम, शिवसेना-NCP के साथ 200 से अधिक सीटों पर आगे; गिनती जारी

*9* ‘बीजेपी के लिए सेक्युलरिज्म उतना ही कड़वा शब्द, जितना नीम का फल’, स्टालिन का केंद्र सरकार पर हमला

*10* कर्नाटक में बदलेगा CM? डीके शिवकुमार बोले- हाईकमान बुलाएगा तो दोनों दिल्ली जाएंगे

*11* अरावली को लेकर SC का क्या आदेश? जिसे लेकर सड़कों पर उतरे लोग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा Save Aravalli

*12* योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के भाई को ईसीजी के बाद आया हार्ट अटैक, जिला अस्पताल की लाइन में ही गिरे और मौत

*13* साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में मास शूटिंग, बार में घुसकर लोगों को गोलियों से भूना, कम से कम 9 की मौत

*14* MP- इस सर्दी में पहली बार पारा 3° से नीचे, यूपी में कोल्ड-डे, कई शहरों में तापमान 7° से कम; कश्मीर के गुलमर्ग-सोनमर्ग में बर्फबारी

*15* U19 Asia Cup: समीर की 172 रनों की तूफानी पारी, PAK ने फाइनल में भारत को दिया 348 रन का टार्गेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button