Tricity times morning news bulletin 24 December 2025
Crisis in India-Bangladesh relations spirals amid violent protests

Tricity times morning news bulletin 24 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 दिसम्बर, 2025 बुधवार पौष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष |आज है वरद चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
Breaking 1… तुर्किये में बड़ा विमान हादसा
लीबियाई सैन्य प्रमुख समेत 8 लोगों की मौत – लीबिया के शीर्ष सैन्य नेताओं को ले जा रहे विमान से संपर्क टूटने के बाद तुर्की के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया, अधिकारियों ने अब विमान दुर्घटना की पुष्टि कर दी है, सेना के चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ कमांडरों की मौत हो गई है !
Breaking 2… इसरो ISRO ने फिर रचा इतिहास, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च… इसरो ने बताया कि 6,100 किलोग्राम वजनी यह कम्यूनिकेशन सैटेलाइट एलवीएम3 के प्रक्षेपण इतिहास में पृथ्वी की निम्न कक्षा (एलईओ) में स्थापित किया जाने वाला अब तक सबसे भारी सैटेलाइट है!
Breaking 3.. साहित्य जगत को एक गहरा नुकसान… हिंदी के जाने-माने कवि विनोद कुमार शुक्ल का निधन
Breaking 4…दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव रेप केस में पूर्व भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दे दी है !
हाईकोर्ट ने सेंगर को आदेश दिया कि वह पीड़िता से 5 किलोमीटर के दायरे में न आएं और बेल की अवधि के दौरान दिल्ली में ही रहें !
BREAKING 5फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में 40 लाख के बर्तन चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पेरिस पुलिस के मुताबिक चोर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पूर्व खिदमतगार (बटलर) हैं!
पुलिस का कहना है कि नौकरी पर से हटने के बाद पूर्व बटलर ने राष्ट्रपति भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या पूर्व बटलर ने पहले भी किसी तरह की चोरी की है या नहीं ?
Breaking 6…भारत के ऑपरेशन सिंदूर में करारी चोट के बाद पाकिस्तान अब अलर्ट मोड में दिख रहा है !
खबर है कि पाकिस्तानी सेना एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर अपनी एंटी-ड्रोन यूनिट्स को तेजी से मजबूत करने में जुट गई है ! डिफेंस इनपुट सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे फॉरवर्ड लोकेशन में ड्रोन पहचानने वाले सिस्टम और जैमिंग सिस्टम तैनात करने शुरू कर दिए हैं!
Tricity times news
*1* MP-छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी, अब तक 7 राज्यों से 2.70 करोड़ नाम हटे, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 97 लाख
*2* 6KM रोड शो के बाद मिलर स्कूल पहुंचे नितिन नबीन, पटना में जय श्रीराम के लगे नारे, पास खड़े दिखे दोनों डिप्टी CM;
*3* ये देश राम का है… हिंदू हत्या बंद करो…; दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन
*4* तमिलनाडु में बीजेपी ने फूंक दिया चुनावी बिगुल, चेन्नई पहुंचे प्रभारी पियूष गोयल; पलानीस्वामी से मिले
*5* दावा- शिवसेना और मनसे मिलकर लड़ेंगे BMC चुनाव, संजय राउत बोले- सीट बंटवारा पूरा; औपचारिक घोषणा बाकी; नामांकन आज से, वोटिंग 15 जनवरी को
*6* हरियाणा में दम घुटने से 5 लोगों की मौत, कुरुक्षेत्र में होटल के कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे; पांचों यूपी के रहने वाले
*7* किसान जब ऊर्जा का प्रवाह करता है तो धरती सोना उगलती है: मुख्यमंत्री; योगी ने किसानों को दी ट्रैक्टर की चाबी
*8* हिंदुओं पर हिंसा न रुकी तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL नहीं खेलने देंगे, VHP ने किया प्रदर्शन
*9* अरावली बचाने की लड़ाई तेज: सुप्रीम कोर्ट से फैसले पर पुनर्विचार की मांग; सचिन पायलट ने BJP सरकार पर उठाए सवाल
*10* MP के 25 शहरों में तापमान 10°C से कम, यूपी में शिमला से ज्यादा सर्दी, पारा 4.5°C पहुंचा; दिल्ली में 270 फ्लाइट लेट, 10 कैंसिल
*11* सोना ₹1.36 लाख पार, एक दिन में ₹2,163 बढ़ा, चांदी भी 2.09 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर, 10 दिन में ₹23,762 महंगी हुई
*12* शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ, सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 85,525 पर बंद, निफ्टी में तेजी रही; IT, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली



