Tricity times morning news bulletin 27 December 2025
Read In AppBangladeshi Singer's Concert Called Off As Mob Attacks Venue, 25 Injured


Tricity times morning news bulletin 27 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 दिसम्बर, 2025 शनिवार पौष माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष |आज है गुरु गोबिंदसिंह जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश अपडेट
1) IGMC शिमला में रोगी और युवा चिकित्सक के बीच का विवाद बन गया सरकार के जी का जंजाल ! हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी मरीज़ को सन्तुष्ट करने के लिए तत्काल प्रभाव से डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी थीं ! किन्तु इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब IGMC शिमला के 468 चिकित्सक एक साथ ही छुट्टियों पर चले गये और igmc की व्यवस्थाएं धड़ाम हो गईं ! इस प्रकरण के बाद हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कालेज RPGMC टांडा कांगड़ा के चिकित्सकों ने भी एकसाथ छुट्टियों पर जाने की एलान कर डाली है, जिसके चलते सरकार के हाथ पैर फूल गए हैं !
2) कांगड़ा नगर परिषद को आज मिलेगा नया कार्यालय भवन
Tricity times news
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीर बाल दिवस के मौके पर नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में बच्चों को संबोधित किया। भारत मंडपम में हुए आयोजन से पहले प्रधानमंत्री ने इस वर्ष वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों के साथ संवाद भी किया।
*2* पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज देश वीर बाल दिवस मना रहा है। अभी वंदे मातरम की सुंदर प्रस्तुति हुई। आज हम उन वीर साहिबजादों को याद कर रहे हैं, जो भारत का गौरव हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वीर साहिबजादे भारत के अदम्य साहस, शौर्य, वीरता की पराकाष्ठा हैं। वीर साहिबजादों ने उम्र और अवस्था की सीमाओं को तोड़ दिया।
*3* पीएम मोदी ने कहा, ‘जिस राष्ट्र के पास ऐसा गौरवशाली अतीत हो, जिसकी युवा पीढ़ी को ऐसी प्रेरणाएं विरासत में मिली हों, वो राष्ट्र क्या कुछ नहीं कर सकता है। जब भी 26 दिसंबर का दिन आता है, मुझे ये तसल्ली होती है कि हमारी केंद्र सरकार ने साहिबजादों की वीरता से प्रेरित होकर वीर बाल दिवस मनाना शुरू किया
*4* भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। वैभव को खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला है। इस दौरान पीएम मोदी ने वैभव की सराहना की। यह पुरस्कार पांच से 18 साल तक के बच्चों को दिया जाता है जो इस उम्र के बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
*5* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी विनम्रता, ईमानदारी और विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
*6* त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष बिस्व बंधु सेन का निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कई लोगों ने दुख जताया है। 72 साल के सेन का शुक्रवार को बेंगलुरु के एक नीजि अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था
*7* मोहन भागवत का तिरुपति दौरा: भगवान वेंकटेश्वर का किया दर्शन, ‘भारतीय विज्ञान सम्मेलन-2025’ में होंगे शामिल
*8* भागवत बोले-भारत को सुपरपावर ही नहीं, विश्वगुरु भी बनना चाहिए, तिरुपति में कहा- धर्म और विज्ञान में कोई टकराव नहीं है, दोनों की मंजिल एक
*9* कोविड के बाद पॉल्यूशन भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट, डॉक्टरों का दावा- इससे दिल की बीमारी बढ़ी; हल ढूंढने में काफी देर हो चुकी
*10* CJI सूर्यकांत बोले- मीडिएशन कानून की कमजोरी नहीं, विकास है, देश में मल्टी-डोर कोर्ट बनें, विवादों का महज ट्रायल न हो, उन्हें सुलझाया भी जाए
*11* केरल में भाजपा का मेयर: वीवी राजेश चुने गए तिरुवनंतपुरम के मेयर, नगर निगम में भाजपा की पहली जीत
*12* राजस्थान -चौमू में सांप्रदायिक तनाव: धार्मिक स्थल से पत्थर हटाने पर भड़का विवाद, पुलिस पर पथराव और इंटरनेट बंद
*13* पाकिस्तान के मन से अब तक नहीं गया ऑपरेशन सिंदूर का डर, सीमा पर लगाए एंटी-ड्रोन सिस्टम
*14* संस्कृति को नष्ट करने की साजिश, UN करे हस्तक्षेप; बांग्लादेश हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद
*15* चांदी ₹2.32 लाख पार, एक दिन में ₹13,117 महंगी, इस साल 150% रिटर्न दिया; सोना ₹1,287 बढ़कर ₹1.38 लाख के ऑलटाइम हाई पर
*16* 22 राज्यों में तेज सर्दी-कोहरा, यूपी में जीरो विजिबिलिटी, 50+ ट्रेनें लेट; माउंट आबू में पारा 1°, पचमढ़ी में 3.6°; अगले 2 दिन में सर्दी और बढ़ेगी
*17* सेंसेक्स 367 नीचे 85,041 पर बंद, निफ्टी भी 100 अंक फिसलकर 26,042 पर आया; IT, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही




