Tricity times morning news bulletin 29 December 2025
China has deployed air, navy and rocket troops to the waters around Taiwan for drills that its military said were aimed at testing combat readiness and delivering a “stern warning” against “separatist” and “external interference” forces.


Tricity times morning news bulletin 29 December 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 दिसम्बर, 2025 सोमवार पौष माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
1) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में JUP प्रमुख हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को सुरक्षा गार्ड की कथित पिटाई के आरोप गिरफ्तार किया गया है ! पीड़ित पुलिस कांस्टेबल ने शक्तिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी… हुमायूं कबीर ने कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है!हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद को सुरक्षा गार्ड की कथित पिटाई के आरोप में गिरफ़्तार !
2) कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार और RSS-BJP पर तीखा हमला बोला ! उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जोड़ने का काम करती है, जबकि BJP तोड़ने की राजनीति करती है!कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार जमकर हमला बोला !
3) ब्रह्मोस का सटीक निशाना, नूर खान एयरबेस पर तबाही… ऑपरेशन सिंदूर पर 7 महीने बाद PAK ने कबूले ये 7 सच
ऑपरेशन सिंदूर के 7 महीने बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने पहली बार माना कि भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल और ड्रोनों से नूर खान एयरबेस को नुकसान पहुंचा था. हमले में बेस की इमारतें ध्वस्त हो गई थी
4) ‘कौन है मुसलमान’ पूछकर बजरंग दल वालों ने की पिटाई… बरेली घटना के पीडितों का आरोप
5) क्या कुलदीप सेंगर की होगी जेल वापसी? सजा सस्पेंशन के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई होगी
6) तानाशाह किम जोंग उन ने फिर दिखाई सैन्य शक्ति, नॉर्थ कोरिया ने दागी क्रूज मिसाइल
7) CJI की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच सुनेगी अरावली केस, विपक्षी दलों ने तेज किया प्रोटेस्ट
8) लखनऊ में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट: सीजन के सबसे सर्द दिन के बाद स्कूलों में छुट्टी
9) हाईवे पर मौत को मात देती सेफ्टी ‘शील्ड’! देश का पहला TMA सिस्टम लॉन्च
10) दिल्ली-NCR में जबरदस्त कोहरा, 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट, AQI भी 400 के पार।




