HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Trump:Tricity times morning news bulletin 09 January 2026

We will hit them very hard: Trump threatens Iran again if protesters are killed

Tct

Tricity times morning news bulletin 09 January 2026

Tct ,bksood, chief editor

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 जनवरी, 2026 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Breaking… हिमाचल प्रदेश सरकार को और अधिक कर्ज मिलने के लिए हो सकती है मुश्किल

2) हिमाचल प्रदेश का मौसम दोबारा ले सकता है करवट, 11,12 जनवरी को बारिश का पूर्वानुमान
Tricity times news

*1* प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक क्षणों को याद करते हुए कहा कि 2026 में 1951 के भव्य उद्घाटन समारोह के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी स्मृति में आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ किया गया है।

*2* प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में सरदार पटेल, केएम मुंशी सहित कई महान विभूतियों का योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा। उन्होंने यह भी याद किया कि 2001 के कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री आडवाणी और अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

*3* JNU में मोदी-शाह के खिलाफ नारा, FIR दर्ज, JNU के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा छात्रों की पहचान की, कहा- 30 से 35 स्टूडेंट मौजूद थे

*4* देश की कई अदालतों को मिली बम की धमकी; बिहार, MP-छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल-पंजाब के कोर्ट में अफरा-तफरी

*5* ममता बनर्जी ने टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘क्या राजनीतिक दलों के आईटी प्रमुखों के घरों पर छापा मारना केंद्रीय गृह मंत्री का काम है ? जानकारी के मुताबिक वित्तीय अनियमितताओं के मामले में प्रतीक जैन के घर पर ईडी ने छापेमारी की है।

*6* प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान टीएमसी की हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज और संवेदनशील संगठनात्मक डेटा जब्त करने का कोशिश कर रहे थे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित और असंवैधानिक है, यह गृह मंत्री का सबसे घिनौना काम है

*7* BJP का साथ दिया तो कांग्रेस ने 12 पार्षदों को सस्पेंड किया, सभी ने भाजपा ही ज्वाइन कर ली

*8* तेलंगाना में कार डिवाइडर से टकराई, 4 छात्रों की मौत, एक छात्रा घायल, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी: स्पीड ज्यादा होने से हादसा

*9* पर्यावरणविद् माधव गाडगिल का 83 वर्ष की उम्र में निधन, आज पुणे में होगा अंतिम संस्कार

*10* बेटे की मौत से सदमे में अरबपति अनिल अग्रवाल, कमाई का 75% हिस्सा करेंगे दान

*11* भारत पर 500% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से जुड़े बिल को ट्रम्प की मंजूरी, अगले हफ्ते संसद में वोटिंग

*12* MP में पारा 2.7 डिग्री, कोहरे से 12 ट्रेनें लेट, राजस्थान के 25 जिलों के स्कूल बंद; उत्तराखंड के 3 शहरों का तापमान -21°C

*13* चांदी ₹12 हजार गिरकर ₹2.36 लाख किलो पर आई, सोना ₹1,232 सस्ता होकर ₹1.35 लाख पर आया, प्रॉफिट बुकिंग के कारण आई गिरावट
*14* बीते कल पूरा दिन भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट, निफ्टी 26 हजार के निचे, सेंसेक्स में भी बड़ी गिरावट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button