Himachalताजा खबरें

Tricity times morning news bulletin 11 January 2026

Tct

Tricity times morning news bulletin 11 January 2026

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 जनवरी, 2026 रविवार माघ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* मोदी ने सोमनाथ मंदिर में महाआरती की, ऊं जाप किया-त्रिशूल उठाया; मंदिर पर हमले के 1000 साल पूरे होने पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा

*2* पीएम मोदी के गुजरात दौर का दूसरा दिन, आज सोमनाथ मंदिर में पूजा करेंगे, कल महाआरती-ऊं जाप किया; सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा

*3* हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा भारत, कोई नहीं रोक सकता; RSS चीफ मोहन भागवत की दो टूक

*4* आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, जैसे जैसे सनातन धर्म के सब लोग एक होते जाएंगे, वैसे वैसे ये टूटते जाएंगे,आप देख लीजिए पिछले 50 सालों में जैसे जैसे हिन्दू एक होता गया, वैसे वैसे इनके टूकडे़ होते चले गए

*5* इन दिनों भारतीय रेलवे में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में अब रेल कर्मचारियों की पारंपरिक यूनिफॉर्म में बदलाव किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल से चली आ रही बंद गले वाली काली जैकेट को हटाने का फैसला लिया गया है। रेल मंत्री के मुताबिक, रेलवे से उन सभी चीजों को समाप्त किया जाएगा जो औपनिवेशिक सोच और गुलामी के प्रतीक के तौर पर देखी जाती हैं।

*6* रेल मंत्री ने कहा कि हमें अपनी सोच से भी गुलामी की मानसिकता को निकालना होगा। चाहे वह हमारे काम करने का तरीका हो या फिर हमारे पहनावे का तरीका, हमें हर जगह से इन पुरानी चीजों को हटाना होगा। आज मैं पहली घोषणा कर रहा हूं। हमारे जो बंद गले का काला सूट अंग्रेजों ने शुरू किया था, आज से यह रेलवे में फॉर्मल ड्रेस नहीं रहेगी

*7* सिंधिया बोले- 24 और 48 घंटे में पहुंचेंगे स्पीड पोस्ट, MP के पिछोर में केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा; पहले 3 से 5 दिन में पहुंचते थे पार्सल

*8* जर्मनी के चांसलर सोमवार से भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर जर्मनी के भारत में राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी बढ़ रही है और रक्षा संबंध ही भविष्य की धुरी हैं

*9* कई देशों को पछाड़ चावल बाजार पर फिर भारत का कब्जा, बांग्लादेश सहित दुनिया भर में बढ़ी डिमांड

*10* चुनाव आते ही ईडी को याद आते हैं दस्तावेज’, कपिल सिब्बल बोले- विपक्ष को डराने का औजार बनी एजेंसी

*11* हाइपरसोनिक मिसाइलों से अब ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक तेज होगा प्रहार, स्क्रैमजेट इंजन का हुआ सफल परीक्षण

*12* ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ED, सीबीआई जांच की मांग, रेड के दौरान फाइल ले जाने का आरोप; TMC ने कहा- हमारा पक्ष भी सुनें

*13* गुजरात-अमिताभ की जमीन की कीमत 30 गुना बढ़ने का दावा, 2011 में ₹7 करोड़ में खरीदी थी, स्थानीय बोले- अब ₹210 करोड़ की हो सकती है

*14* अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, परिसर में घुसा 55 साल का शख्स पकड़ा गया, कश्मीर का रहने वाला

*15* 2026 में भारत का पहला वनडे आज न्यूजीलैंड से, कोहली 28 हजार रन के करीब, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित

*16* WPL- मुंबई ने दिल्ली को 50 रन से हराया, हरमनप्रीत और सिवर-ब्रंट की फिफ्टी; निकोला कैरी और अमीलिया कर को 3-3 विकेट

*17* ईरान में हिंसक प्रदर्शन, 217 लोगों की मौत का दावा, सेना बोली- बच्चों को प्रदर्शन से दूर रखें वरना गोली लगने पर शिकायत मत करना

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

*18* मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत में जहां कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर का असर और तेज होगा, वहीं दक्षिण और तटीय राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्री उथल-पुथल का खतरा जताया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button