#GAMADA:Tricity times morning news bulletin 18 January 2025
Under the directions of Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann, the Greater Mohali Area Development Authority (GMADA) will conduct an auction of 42 prime sites worth ₹5,460 crore through an online process, marking the first mega auction of 2026 scheduled from January 14 to February 11. This significant step aims to accelerate planned urban development and broaden access to real estate opportunities in the state.


Tricity times morning news bulletin 18 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 जनवरी, 2026 रविवार माघ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, पौष |आज है अमावस्या तथा मौनी अमावस्या
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* पीएम मोदी शनिवार को बंगाल दौरे पर हैं, जहां वे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम मोदी बंगाल में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के साथ ही भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है
*2* पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी के बीच संचालित होगी, जो पूर्वी भारत को उत्तर पूर्वी भारत से जोड़ने वाला अहम कॉरिडोर है।
*3* वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 आधुनिक कोच हैं, जिनमें कुल 1128 यात्री सफर कर सकते हैं। इन कोच में एयरोडायनामिक्स डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे हवा का दबाव कम पड़ेगा और लोगों को आरामदायक और शांत यात्रा का अनुभव होगा।
*4* वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन दूसरी गाड़ियों से 10-20 फीसदी कम रहता है। रेलगाड़ी के हर पहिये पर लगी ट्रैक्शन मोटर एक सुरक्षित सफर की गारंटी होती है। यही वह तकनीक है, जिससे गाड़ी बिना किसी देरी के स्पीड पकड़ लेती है। अगर आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़े, तो भी यह गाड़ी बिना ट्रैक छोड़े तुरंत रुक जाती है
*5* कोई भी संधि देशहित को ध्यान में रखकर होनी चाहिए, विदेशी दबाव में नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
*6* 26 जनवरी से पहले दिल्ली समेत कई शहरों में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट
*7* राहुल गांधी बोले-पानी पीकर लोग मर रहे, यही अर्बन मॉडल, इंदौर में मृतकों के परिजन को डेढ़-डेढ़ लाख के चेक दिए; कहा- सरकार जिम्मेदारी ले
*8* भगीरथपुरा में दूषित पेयजल पीड़ित परिवारों से मिले राहुल, बोले-मैं यहां राजनीति करने नहीं, लोगों की मदद करने आया हूं
*9* बीजेपी बोली-₹10 हजार में बांग्लादेशियों-रोहिग्याओं को नागरिकता दे रहीं ममता, इसीलिए ED के छापे से घबरा गईं, वो बंगाल को बांटकर जीत नहीं सकतीं
*10* महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में हार के बाद मराठी पहचान और महाराष्ट्र के विकास के लिए संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया। वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
*11* महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में इस बार नतीजों ने सबका ध्यान खींचा है। एआईएमआईएम ने राज्य भर में 126 सीटें जीतकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई है। खास तौर पर छत्रपति संभाजीनगर में पार्टी की जीत ने सियासी समीकरणों को नई दिशा दी है। इन नतीजों को केवल स्थानीय चुनाव तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे आने वाले बड़े चुनावों का संकेत भी माना जा रहा है।
*12* मोतिहारी में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, वाराणसी-अयोध्या के पंडितों ने की पूजा; हर-हर महादेव से गुंजा रामायण मंदिर; CM नीतीश, दोनों उपमुख्यमंत्री भी पहुंचे
*13* अंतिम यात्रा के लिए आए रिश्तेदार, जन्मदिन मनाकर लौटे, नागपुर में शव यात्रा से पहले 103 साल की दादी जिंदा हुई
*14* बजट के दिन रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 1 फरवरी को सामान्य दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी, 9 साल बाद बनेगा ‘वर्किंग संडे’
*15* ट्रम्प ने दुनियाभर के देशों को धमकी दी, ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध किया तो टैरिफ लगाएंगे; कनाडाई PM बोले- हर हाल में ग्रीनलैंड के साथ




