*आर. एस. बाली ने होटल ‘टी बड’ पालमपुर से battery operated electrical vehicle (Golf Cart) का किया उद्घाटन*
हिमाचल पर्यटन में हरित क्रांति: एचपीटीडीसी ने पांच इलेक्ट्रिक वाहनों का किया शुभारंभ



हिमाचल पर्यटन में हरित क्रांति: एचपीटीडीसी ने पांच इलेक्ट्रिक वाहनों का किया शुभारंभ
पालमपुर: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने आज अपने विभिन्न इकाइयों में पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों का शुभारंभ किया। माननीय अध्यक्ष, एचपीटीडीसी, श्री आर.एस. बाली ने होटल द टी बड, पालमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ऑनलाइन हुआ अन्य इकाइयों के वाहनों का शुभारंभ:
जहाँपालमपुर की इकाई ‘टी बड’ के लिए वाहन का शुभारंभ स्थानीय कार्यक्रम में हुआ, वहीं अन्य तीन इकाइयों – द पैलेस चैल, देवदार खजियार और न्यू रॉस कॉमन कसौली के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का शुभारंभ ऑनलाइन मोड में किया गया।
विशेषताएं एवं उपयोगिता:
ये6-सीटर इलेक्ट्रिक वाहन 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलने में सक्षम हैं और एक बार चार्ज पर लगभग 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। इन पर्यावरण-हितैषी वाहनों की शुरुआत से पर्यटकों को इंट्रा-कैंपस परिवहन की सुविधा मिलेगी, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्ग अतिथियों को एचपीटीडीसी परिसरों में घूमने में बड़ी सहूलियत होगी।
हरित पर्यटन की दिशा में बड़ा कदम:
एचपीटीडीसीके इस प्रयास को प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन संक्रमण नीति को समर्थन और ‘हरित पर्यटन’ के प्रति निगम की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह पहल प्रदूषण-मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के साथ-साथ सतत विकास के लक्ष्यों को भी पूरा करेगी।




