HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Himachal:::Tricity times morning news bulletin 25 January 2025

Tricity timeHimachal is celebriting it's statewood day

Tct

Tricity times morning news bulletin 25 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 जनवरी, 2026 रविवार माघ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, माघ |आज है रथ सप्तमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1)… 18वां रोजगार मेला- पीएम ने 61 हजार जॉब लेटर बांटे, कहा- युवाओं को नए अवसर मिलें, ये हमारा प्रयास; आज कई स्टार्टअप में महिला डायरेक्टर

2) अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर ‘एक जिला एक व्यंजन’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन

3) टैरिफ पर जल्द मिलेगी खुशखबरी! भारत से 25% टैक्स हटा सकता है अमेरिका, ट्रंप के मंत्री का दावा

4) रॉबर्ट वाड्रा के केस में ED को फटकार, दिल्ली कोर्ट ने दस्तावेज दाखिल न करने को लेकर टाली सुनवाई

5) ‘जन गण मन’ की तरह ‘वंदे मातरम’ के समय भी खड़ा होना होगा, सरकार बनाएगी राष्ट्रगान जैसे नियम

6) थरूर बोले-कांग्रेस के किसी भी स्टैंड का विरोध नहीं किया, केवल ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर असहमति थी, इसके लिए माफी नहीं मांगूंगा

7) ममता बोलीं-SIR की चिंता में बंगाल में रोज 4 आत्महत्याएं, 110 से ज्यादा लोगों की मौत हुई; चुनाव आयोग और केंद्र सरकार जिम्मेदार

8) पंजाब: फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन पर हुआ बम धमाका, लोको पायलट घायल, ट्रेन की आवाजाही फिलहाल रुकी

9) गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाले पर होगी FIR, अमृतसर पुलिस को कंप्लेंट करेगी SGPC; जांच में खुलासा- माथा नहीं टेका, बेअदबी करने आया था

10) कच्छ भूकंप के 25 साल:26 जनवरी 2001 की सुबह तबाही के बीच पैदा हुआ बेटा, नाम रखा भूकंप; एक बच्चा 3 दिन बाद मलबे से निकला जिंदा

11) शंकराचार्य बोले-क्या हम उनके टुकड़ों पर जी रहे, चोला तो साधु का और गोहत्या हो रही, आप बताइए कालनेमि कौन?

12) अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य ने कहा- शंकराचार्य की जान को खतरा, प्रशासन के गुंडे संत के वेश में घूम रहे; शिविर में 12 CCTV लगवाए

13) तमिलनाडु में सरकार और राज्यपाल के बीच की तनातनी लगातार जारी है। हाल ही में भी राज्यपाल विधानसभा सत्र की शुरुआत में राष्ट्रगान न गाए जाने से नाराज होकर वॉक आउट कर गए थे। अब इसे लेकर सीएम ने जमकर भड़ास निकाली और कहा कि किसी को भी डीएमके को राष्ट्रवाद सिखाने की जरूरत नहीं है

14) U-19 वर्ल्डकप IND Vs NZ मैच-न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया, अंबरीश ने ह्यूगो बोग को पवेलियन भेजा; कीवियों का स्कोर 5/1

15) राजस्थान में कड़ाके की सर्दी,माउंट आबू में तापमान -7 डिग्री, खेतों में जमी बर्फ; आंधी-बारिश और कोहरे का अलर्ट

16) ट्रम्प बोले- चीन 1 साल में कनाडा को खा जाएगा, हमारे बजाए उनसे बिजनेस कर रहा, गोल्डन डोम प्रोजेक्ट का विरोध करने पर हुए नाराज

17) इस बार हिसाब बराबर करेंगे, आर-पार के मूड में ईरान; जंगी बड़े वाली धमकी पर ट्रंप को ललकारा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button