#European Union *Tricity Times morning news bulletin 27 January 2026*
India and European Union have closed a 'landmark' free trade deal

Tric

ity times morning news bulletin 27 January 2026
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 जनवरी, 2026 मंगलवार माघ माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, माघ |आज है महानन्दा नवमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* गणतंत्र दिवस- राष्ट्रपति मुर्मू ने तिरंगा फहराया, 21 तोपों की सलामी; ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से सम्मानित
*2* गणतंत्र दिवस- PM ने बंधेज पगड़ी पहनी, इस पर सुनहरे मोर पंख के पैटर्न; कुर्ता-जैकेट के रंग इंडियन नेवी और एयरफोर्स की यूनिफॉर्म से प्रेरित
*3* गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने देशवासियों से राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया
*4* भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य अतिथि द्वय- यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला लॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
*5* गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर हुई परेड में दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत के साथ ही सांस्कृतिक विरासत को देखा। वहीं, गणतंत्र दिवस की परेड समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य पथ पर बनी दर्शक दीर्घा में मौजूद आगंतुकों का अभिवादन किया। पीएम मोदी अपने पहले कार्यकाल से ही इश परंपरा को निभाया है।
*6* प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को पीछे छोड़ पैदल ही आगे बढ़कर लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी काफी दूर तक पैदल चलते हुए भीड़ का अभिवादन करते रहे। जब पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे थे तो उनका स्वागत ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ किया गया। इस दौरान लोगों का जोश देखने लायक था।
*7* गणतंत्र दिवस परेड: कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन, पैराट्रूपर्स उतरे, सूर्यास्त्र, MI-17 हेलिकॉप्टर्स ने बरसाए फूल; ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र
*8* कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की ताकत, लड़ाकू विमानों की गगनभेदी गर्जना से गूंजा आकाश
*9* गणतंत्र दिवस- ताज महल में हिंदू संगठन ने तिरंगा फहराया, बिहार भाजपा अध्यक्ष जूते पहनकर पहुंचे, लोगों ने टोका; महाराष्ट्र में सब-इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक आया
*10* गुजरात के कच्छ में भूकंप के 25 साल, दिन भर बाइक से घूम-घूमकर पीड़ितों से मिले थे मोदी, एक फोन पर कंपनी के मालिक ने कच्छ में बिस्किट के 10 लाख कार्टन भेजे
*11* कर्नाटक सरकार ने विभागों की चेतावनी को दरकिनार करते हुए बंगलूरू में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन देने का फैसला किया है। यह गोमाला जमीन है, जिसे नियमों के तहत निजी संस्थाओं को नहीं दिया जा सकता। अधिकारियों ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए है।
*12* गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ और श्याम मंदिर में दिखा तिरंगा श्रृंगार, बाबा का दरबार हुआ राष्ट्रीय रंग में सराबोर
*13* हाल ही में श्रीगंगा सभा ने हर की पैड़ी समेत कई घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को निषेध कर दिया था। अब बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने भी मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने का फैसला लिया है
*14* भारत के 77 वें गणतंत्र दिवस पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत चीन रिश्तों को लेकर एक सकारात्मक और दोस्ताना संदेश दिया है, उन्होंने कहा कि भारत और चीन अच्छे पड़ोसी ही नहीं, बल्कि दोस्त और साझेदार भी है,शी जिनपिंग के मुताबिक दोनों देशों के मजबूत संबंध न सिर्फ एशिया बल्कि पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए जरूरी है
*15* पाकिस्तान को UAE से लगा झटका, भारत दौरे से वापसी के बाद राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने रद की एयरपोर्ट डील
*16* ट्रम्प की 100% टैरिफ धमकी पर झुके कनाडाई प्रधानमंत्री, कार्नी बोले- चीन के करीब नहीं जा रहे, हमारे बीच कोई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट नहीं
*17* राजस्थान के 3 शहरों में माइनस में तापमान, MP-यूपी सहित 7 राज्यों में बारिश, हिमाचल में तूफान का अलर्ट; बर्फबारी से 835 सड़कें बंद




